बरेली : बिजली चेकिंग टीम पर हमले की गूंज लखनऊ तक, पुलिस प्रशासन सतर्क

बरेली। बदायूं जिले में स्थित तहसील दातागंज के गांव कुढ़ा मैं चेकिंग करने पहुंची टीम पर बिजली चोरों ने हमला बोल दिया था। आरोप है कि चीफ इंजीनियर बरेली जोन राजीव शर्मा का घेराव कर बंधक बना लिया था। मामला शासन और पावर कारपोरेशन मुख्यालय तक पहुंचा तब पुलिस प्रशासन में खलबली मची। बदायूं जिला प्रशासन ने मंगलवार सुबह योजना बनवाकर पुलिस लाइन से बड़ी तादाद में संबंधित गांव में फोर्स रवाना कर दी। विजिलेंस और विभागीय टीम ने मिलकर चोरों पर बड़ी कार्रवाई कर एफआईआर दर्ज कराई हैं। फोर्स देखकर हमलावर गांव छोड़कर फरार हो गए।

चेकिंग टीम पर हमला करने वाले आरोपी गांव छोड़ कर फरार

जानकारी के मुताबिक रविवार देर शाम बड़ी तादाद में ग्राम वासियों ने बिजली चेकिंग टीम पर हमला किया था हमलावरों ने अभद्रता करने के साथ ही टीम को हमला बंधक बना लिया। किसी तरह पुलिस ने बचाया तब कहीं जान बचाकर अफसर वहां से आए थे। पावर कॉरपोरेशन मुख्यालय अफसरों ने समाचार प्रकाशित होने पर उसका तुरंत संज्ञान लिया और विजिलेंस अफसरों से सघन अभियान चलाने के आदेश दिए।

बदायूं जिला अधिकारी मनोज कुमार ने इस घटना को काफी घटना नाराजगी जताई और मंगलवार सुबह बड़ी तादाद में बदायूं पुलिस लाइन से फोर्स गांव में रवाना कराई। टीम ने संबंधित गांव और आसपास संघन चेकिंग अभियान चलाया। फोर्स में महिला पुलिस भी शामिल रही। तीन ग्रामों में सगन चेकिंग के बाद 50 से अधिक लोगों पर कार्रवाई हुई। जो लोग रविवार शाम हुई चेकिंग में विरोध कर रहे थे और कटे कनेक्शन जुड़वा दिए थे उन सभी की लाइन उतार ली गई। स्थिति यह हो गई आरोपी हमलावर गांव छोड़कर फरार हो गए।

सीओ विजिलेंस ने संभाला मोर्चा

पुलिस महानिदेशक पावर कारपोरेशन एमके बशाल और अन्य वरिष्ठ अफसरों के निर्देश पर सीओ विजिलेंस बरेली जोन मीनाक्षी शर्मा ने संघन चेकिंग अभियान की कमान संभाली। उन्होंने गांव में डोर टू डोर चेकिंग कर चोरों पर एफआईआर दर्ज कराई। मंगलवार सुबह शुरू हुई चेकिंग में बिजली विभाग की पूरी टीम मौजूद नहीं थी अधीक्षण अभियंता नदारद दिखे हालांकि अधिशासी अभियंता आरएन वर्मा, एसडीओ ताजिम आदि अधिकारी विजिलेंस टीम के साथ जुटे रहे। सीओ विजिलेंस ने जिस तरह चेकिंग कराई उससे स्थिति यह हो गई कि चोरी करने वाले लोग चुपचाप अपने केबिल उतारने लगे। किसी ने कोई विरोध तक नहीं किया किया।

100 से ज्यादा कनेक्शनो की चेकिंग

पुलिस उपाधीक्षक विजिलेंस मीनाक्षी शर्मा ने बताया कि विद्युत उपकेन्द्र दातागंज ग्रामीण से पोषित ग्राम डहरपुर व विद्युत उपकेन्द्र से पोषित ग्राम रूदेली व कुढा में संघन चेकिंग अभियान चलाया गया। ग्राम डहरपुर में 46 संयोजन चैक किये गये। बकाये पर 26 संयोजन विच्छेदित किये गये। मीटर बाईपास कर चोरी करते पाये जाने पर दो व्यक्तियों पर नियमानुसार कार्यवाही की गयी। ग्राम कुढा में पूर्व से कटे सभी संयोजन चैक हुए। ग्राम रूदेली में लगभग 40 संयोजन चैक हुए। उन्होंने बताया कि बकाया पर 12 कनेक्शन काटे गए।

ताबड़तोड़ कार्रवाई से सहमे बिजली चोर, चेकिंग से बना भय का माहौल

क्षेत्र में लगातार चेकिंग अभियान चलने से विद्युत चोरों में भय का माहौल बना है। कटिया आदि लगाने से डर रहे हैं। यह अभियान आगे भी लगातार हाई लॉस फीडर पर चलता रहेगा। उपखण्ड अधिकारी एम. ताजिम, अवर अभियन्ता रवि कुमार, विशाल सिंह वर्मा अवर अभिन्ता विजिलेंस राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें