
कानपुर। शहर में पुलिस चेकिंग के दौरान चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। बिठूर थाना पुलिस के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। पुलिस चेकिंग देखकर मोटरसाइकिल सवार युवक भागने लगे, जिस कारण वह गिर गए। पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया।
पूछताछ और दस्तावेज जांच के बाद मोटरसाइकिल चोरी की निकली। दोनों युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बिठूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। बिठूर थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया पुलिस चेकिंग के दौरान चौबेपुर की तरफ से बाइक पर सवार दो युवक ने जैसे ही पुलिस को देखा बाइक मोड़ कर भागने लगे।
भागने के दौरान मोटरसाइकिल फिसल जाने के कारण युवक गिर गए। पुलिस ने संदिग्ध समझते हुए दोनों को पकड़ लिया। दोनों युवकों से पूछताछ की गई। पहले दोनों इधर-उधर की बात करते रहे। युवकों ने अपनी पहचान मोहन मिश्रा निवासी शिवराजपुर और सौरभ गौतम निवासी शिवराजपुर बताया।
गाड़ी के कागजात के बारे में पूछने पर वह जवाब नहीं दे सके। ऑनलाइन गाड़ी के कागज और मालिक का नाम देखा गया। जिसमें गाड़ी देवेंद्र शुक्ला नाम के व्यक्ति की निकली। सख्ती से पूछताछ के बाद युवकों ने कबूला कि गाड़ी को शिवराजपुर से दोनों ने चोरी की किया था। मंगलवार को जब चेकिंग देखी तो दोनों हड़बड़ा कर भागने लगे,इसलिए फिसल कर गिर गए और पकड़े गए। दोनों युवकों पर अलग-अलग थानों में पहले से भी मुकदमा दर्ज है।