फतेहपुर : सड़क पर डबा-डब भरा रहता गंदा पानी, राहगीरों को हो रही परेशानी

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । खखरेरू नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले प०दीनदयाल नगर में सफाई कार्यों में लापरवाही की जा रही है जो प्रधानमंत्री द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छ भारत मिशन की पोल खोल रही है।लोगों के घरों के सामने आरसीसी रोड़ पर आये दिन जल भराव रहने से आने जाने में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिसकी शिकायत वार्ड वासियों ने कई बार जिम्मेदार लोगों से की परंतु अभी तक कोई निराकरण नहीं हुआ। जिससे लोगो में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। नगर पंचायत खखरेरू क्षेत्र के पंडित दीनदयाल नगर में विष्णु दत्त त्रिवेदी, पवन त्रिवेदी, प्रेम नारायण त्रिवेदी, जयनारायण त्रिवेदी इत्यादि के मकान के सामने सीसी रोड में जलभराव बना रहता है जिससे आने जाने वाले राहगीरों व ग्रामीणों को निकलने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

कई लोग गिरकर हो चुके हैं चोटहिल

वार्ड वासियों ने बताया कि यह रास्ता रक्षपालपुर बिछियावा मार्ग से हरदासपुर मार्ग से होते हुए गांव के किनारे जाकर नहर की पटरी में शेखपुर से जयरामपुर स्कूल की तरफ जाता है। वार्ड वासियों ने कहा कि आरसीसी रोड के किनारे से पक्की नाली बनी हुई है लेकिन सफाई न होने से, जलभराव बना रहने से रास्ते में बूढ़े, बुजुर्ग, बच्चे, आए दिन गिर- गिर कर चोटिल होते रहते हैं। मुख्य मार्ग होने की वजह से सैकड़ों लोगों का इस मार्ग से आना जाना रहता है वार्ड वासियों ने बताया कि सफाई कर्मी सफाई करने आते हैं पर कैसी सफाई करते हैं बता नहीं सकते। इस बाबत ईओ लालचंद मौर्या ने बताया कि इस संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक