बुजुर्ग दंपति ने पेड़ पर फंदा बना फांसी पर झूले, जानिए क्या थी वजह

भास्कर समाचार सेवा

आगरा। पिनाहट कस्बा क्षेत्र में देर रात बुजुर्ग दंपति पेड़ पर फंदा बनाकर फांसी पर लटक गए। सुबह जानकारी होने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।

अपनी बहुओं से परेशान होकर बुजुर्ग सास – ससुर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों अपने खेतों के पास पेड़ पर फंदा बनाकर लटक गए। सुबह दैनिक क्रिया के लिए निकले ग्रामीणों ने दोनों को पेड़ पर लटका देख परिजनों और पुलिस को सूचना दी। मौके पर आई पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

मुंबई में काम करते हैं बेटे

जानकारी के अनुसार पिनाहट कस्बा क्षेत्र के नत्था झोरियन गांव निवासी निहाल सिंह पुत्र मित्र पाल 60 वर्ष और उनकी पत्नी विमला देवी 55 वर्ष देर रात घर से निकले और गांव के नीम के पेड़ पर अंगौछे और साड़ी से फंदा बनाकर उसमें लटक कर आत्महत्या कर ली। सुबह जब ग्रामीणों ने दोनों के शव लटके हुए देखे तो गांव में दहशत फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर आई पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतकों के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है पर ग्रामीणों की माने तो दंपति के बेटे मुंबई में रहकर काम करते हैं और यहां घर पर उनकी पत्नियां रहती हैं। दंपति घर में आए दिन होने वाले क्लेश से परेशान थे और इसी के चलते उन्होंने यह कदम उठाया है।

शाम को हुआ था विवाद

बताया जा रहा है की मृतकों के परिवार में बुधवार शाम को विवाद हुआ था। इसके बाद पति – पत्नी दोनों अवसाद में थे। इसी के चलते उन्होंने यह कदम उठा लिया। हालांकि मामले में पुलिस का कहना है की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जांच जारी है, फिलहाल कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट