पीलीभीत : भाकियू ने कोतवाली का किया घेराव, पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के लगे नारे

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। पूरनपुर भाकियू ने कोतवाली का किया घेराव करते हुए पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाये। इसके साथ एक मामले में आरोपियों पर कार्रवाई का दबाव बनाया। पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव जेठापुर निवासी भाकियू कार्यकर्ता राखी देवी पत्नी सत्यपाल 7 जून को गांव के ही दबंग हरीश, राधेश्याम, अरविंद ने महिला के साथ गाली गलौज कर मारपीट की थी। पीड़ित महिला कोतवाली में शिकायत करने पहुंची थी। आरोप है कि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने उसको भगा दिया। काफी देर तक महिला थाने में खड़ी रही पर पीड़ित की फरियाद सुनी नहीं गई। काफी देर बाद एक महिला पुलिसकर्मी ने उसकी तहरीर लेकर आरोपीयो पर कोई भी कार्रवाई नहीं की ना ही महिला के गांव कोई भी पुलिसकर्मी पहुंचा।

महिला की तहरीर पर कार्रवाई न होने से खफा भाकियू का हंगामा

इस बात से नाराज महिला ने संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को जानकारी दी। इस बात से नाराज भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली गेट का घेराव करते हुए पुलिस और प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। पुलिस पर कार्रवाई न करने व दबंगों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। हालांकि बाद में कोतवाली प्रभारी आशुतोष रघुवंशी ने महिला की तहरीर पर कार्रवाई करने का आश्वासन देकर भाकियू नेताओं को शांत कराया। इसके बाद मामला रफा-दफा हो सका।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट