पीलीभीत : बगैर परमिट के फलदार पेड़ों पर चल रही आरी, अफसरों ने साधी चुप्पी

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। बिलसंडा में बगैर परमिट पेड़ों का कटान रुकने का नाम नहीं ले रहा है। खुलेआम माफिया हरे भरे पेड़ों का कत्लेआम करने में जुटे हैं, जिम्मेदार अफसर अवैध कटान के मामले में चुप्पी साधे हुए हैं। लकड़ी माफियाओं ने खुलेआम बगैर परमिट तीन विशाल गूलर के पेड़ों को काटकर लकड़ी को ठिकाने लगा दिया है। कई दिन गुजर जाने के बावजूद भी जिम्मेदार अफसर लकड़ी माफियाओं पर कोई भी कार्रवाई नहीं कर पाए हैं। थाना क्षेत्र के गांव परेवा तुराह में गाँव के दक्षिण एक बाग से लकड़ी माफियाओं ने तीन विशाल गूलर के पेड़ बगैर परमिट काटकर लकड़ी को ठिकाने लगा दिया, सब कुछ जानते हुए भी वन विभाग के अफसर अंजान बने बैठे हैं। जिसमें पूरे क्षेत्र में माफिया हरे भरे पेड़ों को काटकर हरियाली के दुश्मन बने बैठे हैं।

खेत मालिक का कहना है कि ठेकेदार पेड़ कटने को लेकर बात हुई थीं उससे ठेकेदार ने कहा था कि परमिट बनवाकर गूलर काटेंगे। बगैर परमिट के ही ठेकेदार ने गूलर पेड़ों को काट लिया और किसान से परमिट होने की बात कह दी, जबकि सही बात यह है कि कोई भी परमिट किसी का जारी नहीं हुआ है। इसी तरह गांव बमरौली में भी कई गूलर के पेड़ काटे गए हैं, लकड़ी भरी ट्रैक्टर ट्राली का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

डीएफओ सामाजिक वानिकी संजीव कुमार का बयान

बिलसंडा क्षेत्र में बगैर परमिट गूलर के पेड़ कटने की शिकायत मिली है, जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें