
कानपुर। काकादेव में बेकरी कारोबारी के यहां चोरी की घटना को उसी के यहां काम करने वाले चालक ने दोस्तों के साथ मिलकर अंजाम दिया था। घटना के 24 घंटे के भीतर एसएचओ काकादेव विनय शर्मा, अतिरिक्त प्रभारी नईम खान और उनकी टीम ने वर्कआउट करते हुए चार चोरों को लाखों के माल समेत दबोच लिया। डीसीपी प्रमोद कुमार ने बताया कि बेकरी कारोबारी जय किशन कुछ दिन पूर्व पतनी के साथ बाहर घूमने गये थे। घर की देखरेख की जिम्मेदारी मकान मालिक ने अपने चालक विमल को सौंपी थी। घटनाक्रम के अनुसार घर में लाखों का कैश और सोने चांदी के आभूषण होने की जानकारी चालक को थी। मौका देखकर बिमल ने अपने साथियों के संग मिलकर लाखों का माल कर दिया था। मामले की जानकारी होने पर काकादेव थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। \
अतिरिक्त इंस्पेक्टर नईम खान ने अपनी टीम के साथ मिलकर सीसीटीवी फूटेज चेक किये तो सामने की तरफ से दो युवक गमछा बांध कर घर में दाखिल होते दिखे। पुलिस ने पीड़ित से घर में काम करने वालों की जानकारी जुटायी तो चालक की कदकाठी ठीक वैसी ही मिली जैसेी कैमरे में कैद हुई थी। चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी तो पूरे घटनाक्रम का खुलासा हो गया। पुलिस ने इस मामले में बिमल समेत सचिन वर्मा, राहुल गुप्ता और सिद्वार्थ को गिरफ्तार कर लिया। चोरी का माल सचिन और सिद्वार्थ ने ठिकाने लगाया था जिसे बरामद कर लिया गया है। 24 घंटे में चोरी का खुलासा होने पर पीड़ित ने पुलिस पर भरोसा जताते हुए कहा इतनी जल्दी वर्कआउट हो जायेगा उन्हें यकीन नहीं था।