मिर्जापुर : खडे ट्रैक्टर से जा टकराए बाइक सवार चार दोस्त, मौके पर हुई मौत

मिर्जापुर। अलसुबह वैवाहिक कार्यक्रम से लौटते समय सडक किनारे खड़ी पंक्चर ट्रैक्टर ट्राली मे अचानक बाईक घुस जाने से चार सवार दोस्त की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम जिले के संत नगर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव निवासी चार दोस्त मझारी गांव स्थित अपने दोस्त की बहन के विवाह में शामिल होने के लिए गए थे।

भोर तकरीबन साढ़े तीन बजे चारों एक ही बाइक से लौट रहे थे। बताया जाता है कि ज़ब यह लोग गोहिया गांव के पास पहुंचे, तो पंक्चर होने के कारण सड़क की पटरी पर खड़ी ईंट लोड ट्रैक्टर ट्राली के पिछले हिस्से में बाइक समेत घुस गए और बुरी तरह घायल हो गए।

राहगीरों की सूचना पर लगभग आधा घंटा बाद पंहुची संतनगर पुलिस ने चारों को गंभीर रूप से घायल अवस्था में पीएचसी पटेहरा लेकर पंहुची। जहां जांच के बाद डॉक्टर ने चारों को मृत लाया घोषित कर दिया। लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद चारों युवकों की पहचान हुई। मृतको मे पटेहरा कला गांव निवासी बद्री प्रसाद मिश्रा का 15 वर्षीय पुत्र अंकित मिश्रा उर्फ राम मिश्रा, पटेहरा कलां निवासी रवि पाल का पुत्र सुमेश 16 वर्ष, रामपुर रेक्सा निवासी राधेश्याम का 16 वर्षीय पुत्र अर्पित पांडेय और बहरछठ निवासी हरिहर यादव का पुत्र गणेश 16 वर्षीय शामिल था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना