बहराइच : ऑनलाइन पब्लिक डोमेन पर अपलोड हुई 20 ग्राम की खतौनियां

बहराइच। शासन के निर्देशानुसार अधिकार अभिलेख खतौनी में दर्ज कृषको के अभिलेख खतौनी को रियल टाइम खतौनी (19 कालम) पर परिवर्तित किये जाने हेतु जिलाधिकारी मोनिका रानी के दिशा निर्देश में संचालित किये जा रहे अभियान अन्तर्गत अब तक तहसील कैसरगंज अन्तर्गत कुल बीस राजस्व ग्रामों की खतौनियों को ऑनलाइन पब्लिक डोमेन पर अपलोड कर दिया गया है। इस अवसर पर 20 किसानों के वारिसान को खतौनी का वितरण किया गया और खतौनी के लाभ के बारे में जानकारी भी प्रदान की गयी।

यह जानकारी देते हुए तहसीलदार कैसरगंज अजय यादव ने बताया कि तहसील अन्तर्गत सैदापुर, अचेहरा, केशौकुण्डा, गौरियाचक, खिजरापुर, घुरेहटा, कंजिया, खेवकर, अलीनगर, कोड़रीचन्दन, पवना, कोनारी, सिरौला, अब्दुल्ला बेहड़, आलादादपुर, मोहम्मदपुर सरैया, भैसाही, सिद्धा, करीमबेहड़ व मुड़ियाडीह के अभिलेखों को रियल टाइम खतौनी (19 कालम) पर परिवर्तित कर दिया गया है।

उन्होंने यह भी बताया कि रियल टाइम खतौनी की व्यवस्था लागू होने के उपरान्त अधिकार अभिलेखों में खातेदारों के नाम तत्काल मूल खाते में नाम जुड जायेगें एंव दर्ज वारिसान व क्रेता को उनके अंश की भी जानकारी प्राप्त हो सकेगी। रियल टाइम खतौनी से कृषको को अत्याधिक लाभ प्राप्त हो सकेगा। खतौनियों में किसानो को अपने अंश सहित अपने गाटे के समस्त सहखातेदारों के अंश की भी जानकारी हो सकेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले