बरेली : एक्सयूवी की डिमांड पूरी न होने पर पति ने न्यूड फोटो की वायरल, फिर मचा हंगामा

बरेली। दहेज में एक्सयूवी की डिमांड पूरी न होने पर ससुरालियों ने विवाहिता के साथ मारपीट की। पति ने न्यूड फोटो वायरल कर दिए। यह देख विवाहिता के पिता को हार्टअटैक आ गया और उनकी मौत हो गई। विवाहिता ने ननदोई पर छेड़छाड़ का आरोप भी लगाया है। किला पुलिस ने ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

प्रेमनगर के कोहाड़ापीर निवासी विवाहिता ने बताया कि 28 फरवरी 2022 को उसका निकाह किला के मो नक्श बंदियान निवासी मोहसिन के साथ हुआ था। उसके पिता ने काफी दान दहेज दिया था। इसके बाद भी पति मोहसिन अंसारी, ससुर शकील अहमद, सांस चंदा बी, ननद आफसा, नंदोई मुजफ्फर रईस और उनके पति की मौसी आए दिन दहेज में एक्सयूवी और 20 लाख रुपये की मांग कर मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न करते थे। विरोध पर मारपीट करते थे। पति मोहसिन अंसारी किसी काम से बाहर चला गया। वह फोन पर जान से मारने की धमकी देने लगा। दहेज की मांग पूरी न होने पर पति नेन्यूड फोटो वायरल कर दिए। जिस वजह से विवाहिता के पिता सदमे में आ गए और उन्हें हार्ट अटैक पड़ गया। जिस कारण उनकी मौत हो गई।

ननदोई करता था छेड़छाड़, ननद कमरे के बाहर देती थी पहरा

पति की गैर मौजूदगी में ननदोई उनके घर में घुस जाता था और ननद कमरे के बाहर खड़ी होकर पहरा देती थी। आरोपी अश्लील हरकतें और छेड़छाड़ करता था। पीड़िता ने ससुराल वालों से शिकायत की लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। दहेज की मांग पूरी न होने पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगाने की धमकी देते थे। किला पुलिस ननदोई के खिलाफ छेड़छाड़, पति समेत अन्य ससुरालियों के खिलाफ मारपीट, धमकाने, दहेज मांगने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन