औरैया। एसओजी टीम औरैया व कोतवाली औरैया पुलिस टीम ने बांदा के सर्राफा व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए आरोपी अजय पाल कठेरिया प्रभारी निरीक्षक भोगनीपुर सहित छह लोगों को मैं लूटी हुई 50 किलो चांदी एक अदद चार पहिया वाहन स्कॉर्पियो व 2 अदद 315 बोर राइफल बरामद के साथ गिरफ्तार किया है। घटना का खुलासा एसपी ने प्रेस वार्ता के दौरान मुख्यालय पर किया है। गुरुवार 7 जून 2023 को मनीष सोनी उर्फ सागर पुत्र लक्ष्मी नारायण सोनी निवासी छोटी बाजार खिन्नी नाका थाना कोतवाली जनपद बांदा ने थाना कोतवाली औरैया पर इस बात की सूचना दी कि वह अपनी क्रेयटा गाड़ी से अपने मामा के लड़के रवि सोनी व भाभी सोनाली व बेटी आशी को साथ लेकर बांदा से बुंदेलखंड एक्सप्रेसवें से औरैया आ रहा था।
पुलिस ने 50 किलो चांदी, एक अदद चार पहिया वाहन स्कॉर्पियो, 2 अदद 315 बोर राइफल की बरामद
गत 6 जून 2023 को उस समय करीब 2 बजे 244-245 के मध्य एक सफेद रंग की स्कार्पियो जिसमें 4 लोग सवार थे। दो लोग वर्दी में थे। जिनमें से एक दो स्टार व एक फीता लगाये था। दोनों के हाथ में असलहे थे तथा दो व्यक्ति प्राइवेट कपड़ों में गाड़ी में बैठे हुए थे। इन लोगों के द्वारा उसकी गाड़ी को रुकवाया गया और तलाशी रसीद चेकिंग के बहाने उसकी चांदी के कुल 30 टुकड़े 50 किलो ले लिए और प्रार्थी के ड्राइवर जगनंदन पाल को चांदी के साथ लेकर भाग गये। इस सूचना पर कोतवाली औरैया में चार अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया।
पुलिस कप्तान चारू निगम ने मुख्यालय पर प्रेसवार्ता के दौरान घटना का खुलासा करते हुए बताया कि इस घटना की अनावरण के लिए एसओजी टीम औरैया एवं कोतवाली पुलिस की 8 टीमों का गठन किया गया था। गठित टीम द्वारा घटना की खुलासा के लिए अपराध और अपराधियों का पता लगा रही थीं। मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार 9 जून को औरैया पुलिस ने अभियुक्तगण अजय पाल सिंह कठेरिया पुत्र रामेश्वर दयाल कठेरिया निवासी नौगवा थाना पटियाली जनपद कासगंज हाल नियुक्ति प्रभारी निरीक्षक भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात, चिंतन कौशिक पुत्र शिव शंकर शर्मा निवासी चंदन कुटीर होटल दरबार के पीछे कोतवाली नगर जनपद बुलंदशहर वर्तमान नियुक्ति थाना भोगनीपुर को गिरफ्तार किया गया।
जमालुद्दीन पठान उर्फ जमील शेख पुत्र फरीदुद्दीन निवासी कम्हरिया थाना मौदहा जनपद हमीरपुर, संजय चिकवा उर्फ संजय टोपी पुत्र शिवमंगल निवासी ग्राम खाईधर कोतवाली व जनपद बांदा, रफत खांन पुत्र नवाब खांन निवासी मुठनी थाना विंवार जनपद हमीरपुर व राकेश पुत्र रामेश्वर दीक्षित निवासी सायर थाना विंवार जनपद हमीरपुर को औरैया जालौन रोड से गिरफ्तार कर अभियुक्तों के कब्जे से 50 किलो चांदी एक महिंद्रा स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद की गई। घटना से संबंधित अभियुक्तगण मुख्य आरक्षी राम शंकर यादव वर्तमान नियुक्ति भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात व ताजुद्दीन उर्फ बुद्धू पुत्र कुतुबुद्दीन निवासी कम्हरिया थाना मौदहा जनपद हमीरपुर एवं गब्बू निवासी जनपद ललितपुर की गिरफ्तारी व स्विफ्ट डिजायर वाहन मालिक राकेश दीक्षित पुत्र रामेश्वर दीक्षित की बरामदगी के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
अभियुक्तों के खिलाफ विभिन्न धाराओं की बढ़ोतरी की गई है। पकड़े गये अभियुक्तों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रथम टीम एसओजी प्रभारी उप निरीक्षक प्रवीण कुमार मय टीम व द्वितीय टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक भागीरथ सिंह मय टीम औरैया शामिल रहे। पुलिस कप्तान ने पुलिस टीम को प्रोत्साहित करते हुए 25 हजार रुपए इनाम से पुरस्कृत करने की बात कही है। अंत में उन्होंने बताया कि उपरोक्त निरीक्षक का एक माह में सीईओ के पद पर प्रोन्नति होने वाली थी। पकड़े हुए अभियुक्तों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।