कानपुर : चूल्हे की चिंगारी से छप्पर मे लगी आग, हजारों का नुकसान

कानपुर । घाटमपुर क्षेत्र के धरमपुर गांव मे एक घर मे रख्खे छप्पर मे चूल्हे से निकली चिंगारी से आग लग गई। देखते ही देखते आग की चपेट मे आने से गृहस्थी का सामान जलकर राख़ हो गया। ग्रामीणों ने पड़ोस मे लगे समरसिबल की मदद से आग पर काबू पाया है। आग से मजदूर का हजारों का नुकसान हो गया।

घाटमपुर थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव निवासी सुशील कुमार पुत्र दीना गेदा लाल ने बताया की वह मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण है। शनिवार सुबह पत्नी रेनू ने घर पर चूल्हे मे खाना बनाया था। खाना बनाने के बाद उन्होंने खाना खाया और कमरे के अंदर सो गए। इस दौरान चूल्हे की निकली चिंगारी से घर की छत मे रख्खे छप्पर पर आग लग गई।

घर मे रख्खा गृहस्थी का सामान जलकर राख, ग्रामीणों ने समर्सबिल की मदद से बुझाई आग

देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया आग देखकर परिजन घर से बहार भागे। इस दौरान यहां पर पड़ोसियों की भारी भीड़ इकठ्ठा हो गई। पड़ोस मे रहने वाले ललित यादव के घर मे लगी समरसिबल से आग पर काबू पाया है। आग की चपेट मे आने से घर मे रख्खा गृहस्थी का सामान जलकर राख़ हो गया। जिससे मजदूर का हजारों का नुकसान हो गया। मामले मे घाटमपुर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बताया की लेखपाल को भेजकर जांच करवाएंगे रिपोर्ट के आधार पर मुआवजा दिया जायेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें