दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । बिंदकी आगामी 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर नगर के एनआईसी मार्ग स्थित एक विद्यालय में बैठक की गई जिसमें केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, क्षेत्रीय विधायक जय कुमार सिंह जैकी और जहानाबाद विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने पहुंचकर बारी-बारी से उपस्थित कार्यकर्ताओं को जनपद में होने वाले 2024 लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत दर्ज करने के मंत्र दिए।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उक्त विद्यालय में टिफिन बैठक करते हुए साध्वी ने कहा कि हम लोगों के यहां पूर्वजों से यह परंपरा चली आ रही है कि सब लोग मिल बांट कर खाएं, जिसका आनंद ही कुछ अधिक होता है। उन्होंने कहा कि बीते 9 साल बेमिसाल रहे हैं जिसमें आगामी 2024 लोकसभा चुनाव के बारे में कहा कि 2014 से 2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से सबसे अधिक सांसद बने।
ठीक उसी प्रकार 2024 के लोकसभा चुनाव में भी वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव से अधिक सांसद जीतकर आएंगे और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुनः अपनी हैट्रिक लगाएंगे। बैठक में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा लाए गए टिफिन से सभी लोगों ने मिल बांटकर नाश्ता और भोजन किया। जनप्रतिनिधियों ने प्रत्येक लोगों के बीच जाकर लोगों के साथ भोजन तथा नाश्ता किया। इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक वीरेंद्र, सहसंयोजक रामकुमार साहू, बिन्दकी चेयरमैन राधा साहू, आशीष तिवारी, जितेंद्र सिंह जीतू, गोविंद बाबू गुप्ता उर्फ टाटा, चेतना सिंह, संगीता तिवारी, शालिनी श्रीवास्तव, पवन तिवारी, दिनेश सोनकर, मंजूषा शांतिलाल तिवारी, अश्वनी पांडेय, सुनील तिवारी एडवोकेट, समाजसेवी अशोक द्विवेदी सहित कई लोग उपस्थित रहे।