पुलिस सुरक्षा में वकीलों ने हत्यारोपी को गिरा-गिराकर पीटा
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। अंजलि हत्याकांड के आरोपी को कचहरी में वकीलों ने पीट दिया। पुलिस की मौजूदगी में यह घटना हु्ई। हत्यारोपी को पुलिस कोर्ट में पेशी के लिए ले जा रही थी। बड़ी मुश्किल से पुलिस ने आरोपी को वकीलों से बचाया और जीप में बैठाकर ले गई। इस घटना से कचहरी की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो गए?
गौरतलब है, गत 07 जून की सुबह थाना टीपीनगर के न्यू मेवला हाफिजाबाद कॉलोनी में महिला अधिवक्ता अंजली गर्ग की घर के सामने अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। पुलिस ने यशपाल पुत्र स्व. जुगराज सिंह निवासी प्रेम विहार माधवपुरम (साजिशकर्ता), नीरज शर्मा पुत्र राकेश शर्मा निवासी हफीजाबाद मेवला थाना टीपीनगर (साजिशकर्ता), अनुज उर्फ मनिहार पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी लिसाड़ी रेलवे लाईन के पास थाना लिसाड़ीगेट (शूटर) व रोहित वर्मा उर्फ काकूल पुत्र योगेश कुमार निवासी बेरीपुरा थाना टीपीनगर (रोहित) को गिरफ्तार कर लिया था।
सुरेश भाटी ने रची थी हत्या की योजना
सुरेश भाटी पुत्र लेखराम निवासी रतन नगर भोला रोड को दो दिन पूर्व गिरफ्तार किया था। उक्त घटना की साजिश सुरेश भाटी, यशपाल एवं नीरज शर्मा के द्वारा रची गयी थी। सुरेश भाटी का अंजली गर्ग के साथ मकान के कब्जे को लेकर विवाद चल रहा था। सुरेश भाटी ने ही अपने साथियों संग मिलकर एडवोकेट अंजली गर्ग की हत्या करने की योजना बनायी थी। सुरेश भाटी द्वारा एक-एक लाख रुपये नीरज शर्मा को देने की बात तय हुई थी। नीरज के द्वारा भाड़े पर शूटर नियत किए गए थे तथा असलाह का इन्तजाम गोल्डी उर्फ सागर ने किया था।
एसीजेएम कोर्ट-5 ले जा रही थी पुलिस
सोमवार को पुलिस सुरेश भाटी को एसीजेएम कोर्ट-5 में पेशी के लिए ले जा रही थी। इसी दौरान महिला व पुरूष वकीलों ने सुरेश भाटी पर हमला बोल दिया। पुलिस की मौजूदगी में वकीलों ने सुरेश भाटी की धुनाई कर डाली, उसे लात-घूसों से पीटा। घटना के वक्त एक महिला भी घायल हो गई, उसकी उंगुली में चोट लग गई।
घटना से पुलिस सुरक्षा पर उठे सवाल?
पुलिस ने बड़ी मुश्किल से आरोपी के कोर्ट में बयान कराए और उसको जीप में बैठाकर ले गए। इस घटना से कचहरी में पुलिस की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं? लखनऊ में जीवा हत्याकांड के बाद एसएसपी ने कचहरी की सुरक्षा बढ़ाई थी, लेकिन फिर भी हमले की घटना हो गई।