सीडीओ की अध्यक्षता में जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति की बैठक

भास्कर समाचार सेवा

रामपुर। मुख्य विकास अधिकारी नंदकिशोर कलाल की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में भूमि संरक्षण अधिकारी नरेंद्र पाल ने खेत तालाब योजना, मनरेगा योजना के अंतर्गत चयनित परियोजनाएं, पीएमकेएसवाई 2.0 आदि के अंतर्गत परियोजनाओं के अनुमोदन के लिए बैठक में समिति के समक्ष प्रस्ताव रखे।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि ऐसे कार्य जो जलभराव को रोकने के लिए निर्धारित किए गए हैं उन्हें उन क्षेत्रों में प्राथमिकता से कराएं जहां भारी बारिश अथवा बाढ़ के दौरान जलभराव की समस्या उत्पन्न होती है इसके लिए किसानों से समन्वय स्थापित किया जाए ताकि ऐसी भूमियों का चिन्हीकरण हो सके जहां कार्य कराए जाने आवश्यक हैं। पंडित दीनदयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना के अंतर्गत चयनित परियोजनाओं के बारे में उन्होंने कहा कि इसके अंतर्गत प्रस्तावित कंटूर बांध, मार्जिनल बांध, पेरीफेरल बांध, भूमि समतलीकरण, पक्के आउटलेट एवं फसल उत्पादन कार्य कराने के दौरान गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। इस दौरान जॉइंट मजिस्ट्रेट अभिनव जैन, डीएफओ राजीव कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं प्रगतिशील किसानगण मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट