दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के सफलतापूर्वक 9 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों के क्रम में फतेहपुर के भाजपा कार्यालय व हुसैनगंज क्षेत्र में टिफिन बैठक आयोजित हुई। भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति व पूर्व सदर विधायक विक्रम सिंह, जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, संयोजक कुलदीप भदौरिया समेत पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। वहीं हुसैनगंज क्षेत्र में आयोजित टिफिन बैठक में साध्वी निरंजन ज्योति के साथ पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार रणवेन्द्र प्रताप सिंह समेत स्थानीय पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसके बाद केन्द्रीय राज्यमंत्री ने तेलियानी ब्लॉक के मिश्रामऊ गांव में जल जीवन मिशन-हर घर जल योजना के अन्तर्गत निर्मित होने वाली पानी की टंकी का भूमिपूजन कर शिलान्यास किया।
20 जून से प्रारम्भ होगा जन सम्पर्क अभियान : साध्वी
केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की तरफ से एक महीने का विकास पर्व के रूप में सेवा, सुशासन व संकल्प के साथ जनता के बीच मे जा रहे है। सोमवार को सदर व हुसैनगंज विधानसभा क्षेत्र में टिफिन बैठक व मिश्रामऊ ग्रामपंचायत में जल जीवन मिशन से पानी की टंकी का शिलान्यास किया है और हर गांव में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के लिए पानी की टंकी बनाई जा रही हैं।
मैं प्रधानमंत्री की आभारी हूँ जो इस योजना को एक अभियान के रूप में हर घर पानी पहुंचाने का संकल्प लिया। साथ ही सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अभियान के रूप में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 20 जून से सम्पर्क अभियान शुरू होने जा रहा है जिसमें योजनाओं का पत्रक लेकर लाभार्थियों व अन्य लोगों से सम्पर्क किया जायेगा।