औरैया : बस ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की हालत गंभीर

औरैया। देर रात बाबरपुर-बल्लापुर मार्ग पर जगतपुर के पास एक निजी ट्रैवल्स की बस ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक बुरी तरह से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल में भर्ती कराया गया। जहां गंभीर हालत के चलते उसको मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर कर दिया। वहीं पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया। जानकारी के अनुसार, फफूंद कस्बे के मोहल्ला मोतीपुर के रहने वाले जितेंद्र कुमार सोमवार को कानपुर देहात के शाहजहांपुर में चचिया ससुर की तेरहवीं में गया था। उधर से उसके साथ मामा का लड़का भी आया था। जिसे उसने मामा के घर गंगदासपुर (अजीतमल) छोड़ दिया। छोड़ने के बाद वह वापस अपने घर जा रहा था।

वह जैसे ही बाबरपुर-बल्लापुर मार्ग पर जगतपुर के पास पंहुचा, तभी उसकी बाइक में दिबियापुर की ओर से आ रही निजी ट्रेवल्स की बस ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार जितेंद्र कुमार बुरी तरह घायल हो गया। घायल अवस्था मे उसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने जितेंद्र को मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर कर दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट