औरैया : ट्रेन से गिरकर युवक की मौत, मृतक की हुई शिनाख्त

औरैया। दिल्ली हावड़ा रेल ट्रैक पर घसारा ब्लाक हट के समीप मंगलवार की सुबह अज्ञात युवक का शव पड़ा पाए जाने पर मौके पर पहुंची पुलिस व आरपीएफ द्वारा मृतक की जेब में पड़े आधार कार्ड व अन्य कई कागजातों के आधार पर उसकी शिनाख्त कराई गई बाद में मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक पर अछल्दा रेलवे स्टेशन के समीप स्थित घसारा ब्लॉक हट के समीप खंभा नंबर 1100 20/00 के मध्य मेनलाइन पर मंगलवार को सुबह 7 बजे ड्यूटी पर मौजूद ट्रैक मैन बलवीर ने रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात युवक का शव पड़ा देख तत्काल इसकी सूचना स्टेशन मास्टर अछल्दा को दी स्टेशन मास्टर द्वारा घटना की सूचना आरपीएफ फफूंद व अछल्दा थाना पुलिस को दी गई।

वही जिस पर आरपीएफ फफूंद के उप निरीक्षक दिनेश सिकरवार हेड कांस्टेबल किशोर कुमार मनीष तिवारी व अछल्दा थाना के उपनिरीक्षक कन्हई सिंह उपनिरीक्षक अवधेश तिवारी पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गए और मृतक की तलाशी में जेब से निकले आधार कार्ड व पर्चियों पर लिखे मोबाइल नंबरों के आधार पर उसकी शिनाख्त लगभग 33 वर्षीय वसीम अहमद पुत्र अबरार अहमद निवासी मकान नंबर 474 गली नंबर 7 राजीव गांधी नगर न्यू मुस्तफाबाद दिल्ली के रूप में हुई है।

पर्ची में लिखे मोबाइल नंबर पर संपर्क किए जाने पर मृतक के दोस्त शादाब ने पुलिस को जानकारी दी है कि वसीम अहमद उसके साथ आजमगढ़ में प्राइवेट फैक्ट्री में साथ काम करते थे और वह आजमगढ़ से अपने घर दिल्ली जाने की बात कह कर निकले थे। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही पुलिस ने बताया है कि के परिजनों के इंतजार में शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें