परीक्षा छूटी तो सीसीएसयू में छात्रों ने किया प्रदर्शन

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्व विद्यालय के छात्रों ने छात्र नेता हर्ष ढाका व प्रशांत चौधरी के नेतृत्व में बुधवार को प्रदर्शन किया।

छात्र ने बताया, बीएससी नर्सिंग बैक परीक्षा 2023 की तिथि एक ही समय पर होने के कारण छात्रों की परीक्षा छूट गई थी, इस समस्या को लेकर वे असिस्टेंट रजिस्ट्रार सत्यप्रकाश से मिले। बीएससी नर्सिंग बैंक 2023 में आयोजित होने वाली परीक्षा व बैक परीक्षा की तिथि एक ही समय होने के कारण छात्रों की परीक्षा छूट गई। यह गलती विश्व विद्यालय की है, छात्र की नहीं। हर्ष ढाका ने कहा, विश्व विद्यालय अपनी गलती छात्रों पर नहीं थोप सकता है। छात्र लगातार चौधरी चरण सिंह की विश्वविद्यालय की गलतियों को लेकर परेशान है। आए दिन छात्रों की बड़ी संख्या में समस्या रहती है।

असिस्टेंट रजिस्ट्रार ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस समस्या का समाधान करेंगे। धरने में उपस्थित छात्र नेता प्रशांत चौधरी, शिवम बालियान, विपुल, हिमांशु, विनीत, नीरज, शान मोहमद, गुड्डू, अनुज अन्य उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट