स्वार विधायक ने बाइक पर सवार होकर नगर का जाना हाल-चाल

भास्कर समाचार सेवा
स्वार/रामपुर। बुधवार को 34 स्वार-टांडा विधायक शफीक अहमद अंसारी ने अपने कैंप कार्यालय से निकलकर मोटरसाइकिल से स्वार नगर में भ्रमण करके लोगों की समस्याएं सुनी, समस्याओं को सुनकर तुरंत निस्तारण करने के निर्देश दिए और जगह-जगह रुककर नगर में लोगों से बातचीत की और उनसे किसी भी प्रकार की संबंधित समस्याओं को लेकर उनसे डायरेक्टली मिलने को कहा। विधायक ने कहा कि मेरा कर्तव्य है कि मैं लगातार जनता से मिलूं और जनता की सारी समस्याओं का समाधान करू। जनता की सेवा करना और बिना भेदभाव के कार्य करना ही मेरा पहली प्राथमिकता है, क्षेत्र की जनता के लिए मेरे दरवाजे हर समय खुले हुए हैं। नगर में अपने निवास पर स्थित कैम्प कार्यालय/निकट भारतीय स्टेट बैंक बिलासपुर रोड स्वार में जनता दरबार लगाकर क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनी और उन्हें तुरंत निस्तारण करने के लिए निर्देश दिए। विधायक ने समस्याओं को गंभीरतापूर्वक लेते हुए समस्याओं से संबंधित अधिकारियों से बात करके समस्या का समाधान कराया समस्याएं कुछ इस प्रकार बिजली विभाग संबंधित समस्याएं क्षेत्र की रोड से संबंधित समस्याएं, प्याऊ से संबंधित और अन्य प्रकार की समस्याओं को लेकर क्षेत्र के अलग-अलग गांव देहात से लोग आकर विधायक को अपनी समस्याओं को बताया। अधिकतर समस्याओं का विधायक ने निस्तारण कर दिया और जो समस्याएं रह गई थी उनको तुरंत समाधान करने के लिए निर्देश दिए इस मौके पर इस्लाम मेंबर, रफीक अहमद अंसारी, पूर्व अध्यक्ष हबीब अहमद, नाहिद खान, एडवोकेट रफीक अहमद, हामिद अल्वी, जमील अहमद, शावेज़ खान, दीपक कुमार नागर, इदरीश खां, आरिफ, पवन सैनी, रागिब आदि सहित मीडिया प्रभारी मो. आसिफ अंसारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें