दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । नगर के लंका रोड स्थित भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के कार्यालय में किसान यूनियन की एक बैठक हुई जिसमें नायब तहसीलदार विजय प्रकाश तिवारी ने किसानों की समस्याएं सुनी। यूनियन के लोगों ने मांग किया कि अधिशासी अभियंता विद्युत द्वितीय का कार्यालय बिंदकी कस्बे में बनाया जाए। आवारा मवेशी तथा बंदरों को पकड़कर उन्हें उचित स्थान पर भेजा जाए। डीघ गांव में तालाबी रकबे में मिट्टी का अवैध खनन रोका जाए। अधूरे पड़े बिंदकी बाईपास को बनवाने का काम किया जाए। गोधरौली गांव में नाले की जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है, उसे शीघ्र हटाने का काम किया जाए।
समय से हल न होने पर आंदोलन की चेतावनी
सेलावन गांव में खजुहा की पानी की टंकी से पानी नहीं पहुंच रहा है, पाइप लाइन ठीक कराकर जलापूर्ति ठीक कराई जाए। यह भी मांग की गई कि वर्तमान समय में कस्बे में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था खराब चल रही है विद्युत आपूर्ति व्यवस्था ठीक की जाए तथा जर्जर तार बदलने का काम किया जाए। इस मौके पर नायब तहसीलदार विजय प्रकाश तिवारी ने यूनियन के लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी सभी समस्याएं हल कराने के लिए शीघ्र ही उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया जाएगा। इस अवसर पर यूनियन के जिलाध्यक्ष अशोक उत्तम, नवल सिंह पटेल, दिनेश शुक्ला, कप्तान सिंह यादव, मोहित, राहुल राव, हीरालाल प्रजापति, लाल कुशवाहा, कंचन सिंह, गुड़िया, राजेश कुमारी आदि लोग उपस्थित रहे।