सीतापुर। मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा ने विकास खंड कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रधानमंत्री आवास की प्रगति से नाखुश दिखे। बुधवार को सीडीओ अक्षत वर्मा ने विकास खंड कार्यालय लहरपुर आकस्मिक निरीक्षण किया। अपने निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने मनरेगा, स्थापना, शिकायत व सहायक लेखाकार सहित सभी पटलो का बारीकी से मुआयना किया। इसके अलावा मुख्य विकास अधिकारी ने ब्लाक परिसर में निर्माणाधीन बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय, कर्मचारी आवास व कार्यालय परिसर में साफ सफाई का भी जायजा लिया व आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
चार गांवों में गोशाला समेत अन्य कार्यो का भी किया निरीक्षण
इस दौरान सीडीओ प्रधानमंत्री आवास की धीमी प्रगति को लेकर खासा नाराज दिखे। उन्होंने अभी ग्राम पंचायत अधिकारी को फटकार लगाते हुए समय से लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए। ब्लाक निरीक्षण के बाद में सभी अधिकारियों ने तहसील क्षेत्र के ग्राम मानपुर, शेरपुर, न्यामूपुर तथा प्रहलादपुर का निरीक्षण किया। सीडीओ व अन्य अधिकारियों ने शेरपुर में जहां गोशाला का निरीक्षण किया वहीं उन्होंने प्रहलादपुर में बन रहे ठोस अपशिष्ट कूड़ा प्रबंधन का निरीक्षण किया। वहीं डीपीआरओ मनोज कुमार ने ग्राम बेहड़ा कोदहरा
सुल्तानपुर तकिया तथा बिलरिहा का निरीक्षण किया। जहां पर कई खामियां मिली जिन्हें दूर करने के दिशा निर्देश दिए। इस दौरान पीडी आवास गजेन्द्र प्रताप सिंह, डीपीओ हरिश्चन्द्र प्रजापति, डीपीआरओ मनोज कुमार व खंड विकास अधिकारी रजनीश शुक्ला सहित समस्त ब्लाक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।