
दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । खागा तहसील खागा क्षेत्र में संचालित हो रही गाजीपुर, गुरुवल व संगोलीपुर मड़ैयन मोरंग खदानों में ब्याप्त अनियमिताओं को संज्ञान में लेकर गुरुवार दोपहर डीएम श्रुति, एसपी राजेश कुमार सिंह ने एसडीएम नन्द कुमार मौर्य व सीओ अनिल कुमार, खनिज अधिकारी राज रंजन, राजस्व अधिकारियों व स्थानीय पुलिस फोर्स की संयुक्त टीम के साथ खदानों का औचक निरीक्षण किया। डीएम एसपी के निरीक्षण टीम के पहुंचने की खबर जैसे ही खदान संचालको को लगी उनमे हड़कम्प मच गया। सभी खदान संचालको ने खदानों में खनन एवं लोडिंग कार्य मे लगाई गई बड़ी बूम वाली प्रतिबंधित मशीनों को खदानों से हटाकर आसपास के जंगलों में छिपाते हुए अब्यवस्थाओं को दुरुस्त कर दिया जिससे निरीक्षण टीम को कहीं पर भी किसी प्रकार की कोई बड़ी खामी नजर नही आई।
अधिकतर खदानो में ठप रहा खनन कार्य
सबसे पहले निरीक्षण टीम ने गुरुवल मोरंग खदान का निरीक्षण किया जहां टीम ने खनन क्षेत्र समेत खदानों में लगाए गये सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल सीमांकन स्तम्भों व खनन क्षेत्र का जायजा लिया। टीम ने मोरंग की लोडिंग की सत्यता को भी परखा। कहीं पर भी किसी प्रकार की कोई खामी टीम को नजर नहीं आई। सारी अब्यवस्थाओं को खदान संचालक ने निरीक्षण टीम के पहुंचने के पूर्व ही ब्यवस्थित कर दिया था।ओवरलोड वाहनों को भी खदान व रास्तों से हटवाकर गाँव के अन्दर के गलियारों में छिपा दिया था। जिस पर टीम बगैर किसी कार्यवाही के खदान संचालक को खनन कार्य मे किसी प्रकार की अनियमितता न बरतने व नियमतः खनन कार्य कराने व अन्यथा की दशा में सख्त कार्यवाही के लिए चेताते हुए बैरंग वापस लौट गई। तत्पश्चात टीम गाजीपुर मोरंग खदान पहुँची जहाँ टीम को खनन व लोडिंग कार्य पूरी तरह बंद मिला।
खदान में पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ था। कर्मी के नाम पर केवल दो चार लोग ही मौजूद मिले। इसके तुरन्त बाद टीम संगोलीपुर मोरंग खदान पहुँची जहां पर भी टीम ने खनन व लोडिंग कार्य पूरी तरह ठप पाया लेकिन फिर भी टीम ने खदान के अन्दर की ब्यवस्थाओ खनन एवं लोडिंग कार्य का जायजा लिया। जहां टीम को खदान संचालक द्वारा पट्टा क्षेत्र से हटकर खनन करने के निशान भी मिले।
मामले के बावत एसडीएम नन्द कुमार मौर्य ने कहा कि गाजीपुर, व गुरुवल मोरंग खदानों में सब कुछ ब्यवस्थित पाया गया है। कहीं पर भी किसी प्रकार की कोई खामी नहीं मिली लेकिन संगोलीपुर मोरंग खदान में खदान संचालक द्वारा खनन पट्टा क्षेत्र से हटकर खनन करने का प्रयास करने के निशान मिले हैं। जिसकी जांच करवाकर खदान संचालक के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।