बस्ती : चौदह गोवंशीय पशुओं के साथ पुलिस ने ट्रक को पकड़ा

बस्ती। छावनी में पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी के आदेश के क्रम मे जनपद मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार पाण्डेय की पुलिस टीम द्वारा मुखबीर खास की सूचना पर वध हेतु ले जाए जा रहे चौदह गोवंशीय पशुओं के साथ ट्रक को पकड़ लिया। जबकि चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकला।

पुलिस के मुताबिक मुखबिर खाश से सूचना मिली कि अयोध्या की तरफ से एक ट्रक बहुत तेजी से बस्ती की तरफ जा रहा है, संदिग्ध लग रहा है, उसमे कुछ संदिग्ध वस्तु हो सकती है । पुलिस द्वारा सभी गाड़ियों को सतर्क दृष्टि से देखा जाने लगा कुछ ही देर मे एक डी0सी0एम0 को करीब आने पर पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो चालक पुलिस वालो को चकमा देकर रामजानकी रोड पर अचानक गाड़ी मोड़ कर तेज गति से भागने लगा। संदिग्ध प्रतीत होने पर थानाध्यक्ष मय उ0नि0 व हमराहियों के साथ उक्त वाहन का पीछा किया ।

रामजानकी मार्ग अमोढ़ा कस्बे के निकट पुलिस को पीछा करते देख वाहन चालक गाड़ी रोक कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकला। पुलिस ने डीसीएम के ऊपर बंधी काली पन्नी हटवाकर देखा तो उसमें चौदह गोवंशीय पशु जिन्हे गले व पैर मे रस्सियों से क्रूरता पूर्वक बांधकर रखा गया था।देखने से प्रतीत हो रहा था कि गोवंशीय पशुओ को वध के लिये परिवहन किया जा रहा था। पुलिस कानूनी औपचारिकताएं पूरी करते हुए बरामद हुए 12 राशि जीवित गोवंशीय को गौशाला संरक्षण के सुपुर्द करते हुए मृत 2 गोंवशीय पशुओ का मौके पर ही नियमानुसार दाह संस्कार करवा दिया ।

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी हर्रैया शेषमणि उपाध्याय ने थानाध्यक्ष और उनकी पुलिस टीम को इस सफलता पर शाबाशी दिया।बरामद करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार पाण्डेय के अलावा ,उ0नि0 रामफल चौरसिया , उ0नि0 वीरेन्द्र यादव ,उ0नि0 राजनाथ प्रसाद ,का0 शिवम सिंह,का0 अखिलेश सिंह ,का0 अवधेश ,का0 अरूण यादव शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट