फतेहपुर : अपह्रत युवती को दस दिन से खोज नहीं पाई पुलिस

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । दस दिनों से अपह्रत लड़की का पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पाई। पुलिस पर आरोपी से मिले होने का आरोप लगाकर लड़की की मां ने मामले की शिकायत डीएम और एसपी से की है। बता दें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के ककरहा आबूनगर निवासी रजिया खां ने शिकायती पत्र में बताया कि तीन जून को उसकी पुत्री अक्शा का मोहल्ले का साहिल अपहरण कर ले गया था। जिस के संबंध में कोतवाली में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। 10 दिन बीत जाने के बाद भी कोतवाली पुलिस ने न तो लड़की को बरामद किया और न ही आरोपी को गिरफ्तार किया है।

एसपी से विवेचक बदलने की मांग

इसके अलावा पुलिस ने अभी तक बयान भी नहीं दर्ज किए है। पीड़ित मां ने पुत्री की हत्या होने की भी आशंका जताई है। आरोप लगाया कि पुलिस आरोपियों से मिली हुई है जबकि इसके पहले भी आरोपियों उसके परिवार ने घटना की थी। पुलिस आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है। पीड़ित मां ने बताया कि विवेचक आरोपियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से उनके बयान दर्ज नहीं कर रहा है। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से मांग करते हुए कहा है कि उसके मुकदमे के विवेचक को बदला जाए और किसी अन्य पुलिसकर्मी से मामले की जांच कराई जाए और उसकी पुत्री को सकुशल बरामद किया जाए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट