दैनिक भास्कर ब्यूरो
महराजगंज । चौक थाना क्षेत्र का मठिया गांव निवासी एक युवक अपने गांव के कुछ लोगों पर घर के पास का जमीन कब्जा करने तथा घरवालों से आये दिन मारपीट करने का आरोप लगाते हुए विदेश से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया के माध्यम से स्थानीय प्रशासन पर आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की है। वीडियो में एक युवक लोहे की चारपाई पर लेटकर रूवासे आवाज में कहते हुए दिख रहा है कि उसका नाम अखिलेश पटेल है। वह मठिया गांव का निवासी है। पूरे गांव में एक ही घर पटेल का है। वह चार भाई है। वह तीन महीने पहले विदेश गया है। उसके घर के अगल बगल एससी जाति के लोगो का करीब 30 घर है। उसमें से कुछ लोग आए दिन उसके घर के पास के जमीन पर कब्जा कर रहे है।
वह अनेकों बार चौक थाना तथा प्रधान से समस्या की शिकायत किया लेकिन कोई समाधान नहीं मिला। उसके पिता की कुछ लोगों ने मिलकर पिटाई कर दी है। जिससे वह आहत है। वह रोते हुए कहता दिख रहा है कि बेटा के रहते पिता को कोई पिट कर चला जाये तो बेटे के तकलीफ का ठिकाना नहीं रहता है। उसने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील करते हुए दिख रहा है। वह बता रहा है कि वह घर नही आ सकता है। लोग वीडियो को अधिक से अधिक सांझा करें ताकि उसको न्याय मिल सके। इस मामले में थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार पाठक ने बताया कि कुछ दिनों पहले आम तोड़ने के विवाद में तहरीर मिली थी जिसमे कार्रवाई की गई थी। अन्य मामले की जानकारी नहीं है। कोई तहरीर मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी।