पीलीभीत : भाकियू ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर सौंपा मांग पत्र

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। भारतीय किसान यूनियन ने किसानों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को संबोधित मांग पत्र एसडीएम सदर को सौंपा हैं। मांग पत्र में भाकियू ने दस बिन्दुओं पर कार्रवाई के लिए उल्लेख किया। साथ ही प्रदर्शन करते हुए किसानों की समस्याओं का निदान कराने की मांग की हैं। भाकियू के जिलाध्यक्ष मंजीत सिंह ने मासिक पंचायत में किसानों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए एक दस सूत्रीय मांग पत्र डीएम को संबोधित लिखा गया। इसके बाद एसडीएम सदर को मांग पत्र सौंपा गया है। दस बिन्दुओं पर मांग पत्र में जंगल से सटे फसलों का नुकसान होना, गन्ने का पूरा भुगतान कराने व तहसील कलीनगर में मुख्यालय पर अधिकारियों के ठहरने की व्यवस्था, ओलावृष्टि से पीड़ित किसानों को मुआवजा राशि देने की मांग रखी गई है।

मासिक पंचायत के बाद दहाड़े भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी

धान रोपाई के दौरान विद्युत कटौती पर विराम लगाने और किसानों को पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध कराने की मांग प्रमुख रूप से की गई। साथ ही आवारा पशुओं पर अंकुश लगने, अवैध खनन कर रहे लोगों पर कार्रवाई की मांग की गई। शारदा नदी से भू-कटान पीड़ितों का पुर्नवास व पूरनपुर -मैलानी रूट पर रेलवे संचालन के लिए लिखा गया है।

इसके साथ ही मंजीत सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ठा0 राजेश सिंह चौहान के आवाह्रन पर 09 जून से 11 तक हरिद्वार में चिंतन शिविर का आयोजन किया जा रहा है और प्रदेश भर के किसान पहुंचेंगे। इस दौरान मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष मंजीत सिंह, स0 बलवीर सिंह, तरसेम सिंह, दिनेश कुमार, बूटा सिंह, निर्मल सिंह, रामगोपाल वर्मा, बबली देवी आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें