कानपुर : तीन बोरों में शव बरामद होने से इलाके में फैली दहशत

कानपुर। कर्नलगंज थाना क्षेत्र स्थित लाल इमली के पीछे वाली गली में 3 बोरों में शव बरामद होने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर को अपने कब्जे में ले लिया है। मृतक की पहचान नहीं हुई है। पुलिस के मुताबिक हत्या करके शव यहां डाला गया है। मृतक की कोशिश की जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लाल इमली के पीछे वाली गली में शनिवार सुबह से 3 बोरे गली में रखे दिखाई पड़ रहे थे पहले किसी ने इसे तवज्जो नहीं दी। लोगों ने तब इन बातों पर ध्यान देना शुरू किया जब इनमें से खून रिसने लगा। वहां से गुजर रहे लोगों ने इसके बारे में पुलिस को सूचना दी। कर्नलगंज पुलिस मौके पर पहुंची और बोरे खोल कर देखे गए तो किसी युवक का शव बरामद हुआ।

एक बोरी में कमर से नीचे का भाग भरा हुआ था, दूसरे बोरे में कमर से गर्दन तक और तीसरे बोरे में सिर था। एसीपी अकमल खान ने बताया हत्या कर यहां पर फेंका गया है मृतक की शिनाख्त अब तक नहीं हुई है आसपास के सभी थाना क्षेत्रों को सूचना दे दी गई है जिनके यहां कोई मिसिंग हो वह कर्नलगंज पुलिस से संपर्क कर सकता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले