50MP कैमरा और 12GB रैम के साथ Redmi 12 ग्लोबली लॉन्च, जानें फोन की डिटेल्स

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपना नया बजट स्मार्टफोन Redmi 12 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने फिलहाल इसे ग्लोबली पेश किया है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही यह फोन भारत में भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। कम रेंज का यह फोन 5000 एमएएच बैटरी जैसे शानदार फीचर्स से लैस है। फोन की डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

Redmi 12 की कीमत और बिक्री का विवरण

जैसा कि हमने बताया कि इस फोन को ग्लोबली लॉन्च किया गया है जहां Xiaomi Redmi 12 4 जीबी रैम और 128 जीबी मेमोरी वाले फोन की कीमत 149 डॉलर रखी गई है, जो भारतीय मुद्रा के हिसाब से करीब 12,000 रुपये है।

वहीं, इस फोन को थाईलैंड में भी 5,200 थाई करेंसी में लॉन्च किया गया है। हालांकि 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी मेमोरी है। भारतीय मुद्रा में यह कीमत लगभग 12,600 रुपये के बराबर है। यहां कंपनी ने 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी मेमोरी और 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी मेमोरी वाला मॉडल भी पेश किया है लेकिन इनकी कीमत के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।

रेडमी 12 के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले- फोन को 6.79 इंच की फुल एचडी स्क्रीन के साथ पेश किया गया है। फोन का स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080X2400 पिक्सल है। वहीं, फोन में आपको 90 हर्ट्ज़ का स्क्रीन रिफ्रेश रेट मिलता है।

रियर कैमरा Redmi 12 को कंपनी ने ट्रिपल रियर कैमरे के साथ पेश किया है। फोन में आपको एक 50 मेगापिक्सल का मेन सेंसर मिल रहा है। यह सेंसर एफ/1.8 अपर्चर के साथ आता है। वहीं, फोन में दूसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का है जो अल्ट्रा वाइड एंगल सपोर्ट करता है। फोन का तीसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का है और यह एक मैक्रो कैमरा है। यानी आप काफी बारीकी से फोटोग्राफी कर पाएंगे।

फ्रंट कैमरा- Redmi 12 में 8MP का सेल्फी कैमरा है।

प्रोसेसर कंपनी ने इसे MediaTek Helio G88 प्रोसेसर पर पेश किया है। 12 नैनोमीटर फैब्रिकेशन पर तैयार यह प्रोसेसर लो रेंज में गेमिंग के लिए भी अच्छा माना जाता है। इसके साथ ही माली-जी52 2ईईएमसी2 जीपीयू दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें