दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। पूरनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से ओपीडी के दौरान गायब रहने वाले डॉक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी होने से हड़कंप मचा हुआ है और इसके साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने भी मामले को गंभीरता से लिया है। एक दिन पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूरनपुर में समय पर ड्यूटी ना करने वाले चिकित्सकों की पड़ताल की गई तो कई डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारी गायब मिले। इसके बाद प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिकेत गंगवार ने डॉक्टर को नोटिस भेजने की बात कही है।
सीएमओ ने भी मामले को लिया संज्ञान, कार्रवाई के दिये संकेत
वहीं दूसरी ओर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रही मनमानी व्यवस्था की जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आलोक कुमार को हुई तो उन्होंने ओपीडी के दौरान गायब रहने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों पर कार्रवाई करने के संकेत दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की नींद टूटने के बाद सीएचसी में तैनात डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल यह देखने वाली बात होगी कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लापरवाह डॉक्टर और कर्मचारियों पर कार्रवाई करते हैं या सिर्फ नोटिस जारी करने के बाद मामले को रफा-दफा कर दिया जाएगा।
इस मामले पर सीएमओ का बड़ा बयान
देर से अस्पताल पहुंचने का मामला संज्ञान में नहीं है, अगर ऐसा पाया जाता है तो अवश्य जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।