शाहजहाँपुर के जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में संचालित 50 लाख से अधिक लागत के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाए। पूर्ण कार्यों को नियमानुसार हैंड ओवर कराए जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। उन्होंने कहा कि कार्यों में विलंब होने अथवा गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।
सभी कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण किये जाने के दिये निर्देश
नगर निगम क्षेत्र में निर्माणाधीन मल्टीलेवल कार पार्किंग के कार्यो को शीघ्र पूर्ण कराकर लोकार्पण कराए जाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। नगर निगम शाहजहांपुर कार्यालय भवन के धीमे निर्माण कार्य पर कार्यदायी संस्था सीएण्डडीएस को चेतावनी जारी करते हुए संस्था के एमडी को इसकी प्रतिलिपि प्रेषित करने हेतु भी जिलाधिकारी ने निर्देशित किया। मल्टीपरपज सीड स्टोर खुटार के कार्य की धीमी प्रगति पर कार्यदायी संस्था को नोटिस जारी करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए।
तहसील तिलहर में आवासीय भवनों के निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच उप जिलाधिकारी तिलहर एवं लोक निर्माण विभाग के एसडीओ की संयुक्त टीम से कराए जाने हेतु निर्देशित किया। नगर पंचायत कार्यालय बंडा के परिसर की लेवलिंग कराते हुए कार्य को शीघ्र पूर्ण किए जाने हेतु भी निर्देश दिए। कार्यदायी संस्था उ0प्र0 स्टेट कन्शट्रक्शन एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर डवलपमेण्ड लि0 द्वारा निर्माणाीधीन गो संरक्षण केन्द्र के कार्यो की धीमी प्रगति पर सम्बन्धित अवर अभियन्ता का स्पष्टीकरण लिए जाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। कस्तूरबां गांधी आवासीय विद्यालय, कटरा के निर्माणाधीन हॉस्टल की जांच के दौरान पायी गयी कमियों की शीघ्र ठीक करते हुये आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के निर्माण कार्य में विशेष सावधानी बरतने के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सभी संबंधित विभागों के अधिकारी समय-समय पर निर्माण कार्याे का स्थलीय निरीक्षण अवश्य करें जिससे कमी पाए जाने पर तत्काल आवश्यक कार्यवाही की जा सके। गो संरक्षण केन्द्र के संबंध में संचालित निर्माण योजनाओं को शीघ्र पूर्ण किए जाने के निर्देश जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिए गए। बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी पवन कुमार सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी बाबू लाल, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 जय प्रकाश सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।