पीलीभीत : फोन पर दिल दे बैठी, लेकिन मिलने पर चप्पलों से की धुनाई

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। पूरनपुर में एक महिला से फोन पर आशिकी करना युवक को भारी पड़ गया। महिला ने युवक की नियम को भांपकर उसे बुला लिया और मिलने पर चप्पलों की बौछार कर दी। युवक को मौके से भागते बना, इसके बाद महिला ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। हंगामे के दौरान मामला चर्चा का विषय बना रहा। थाना पूरनपुर क्षेत्र के सामुदायिक केंद्र गेट के पास का मामला सामने आया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एक महिला को अज्ञात नंबर से कई बार फोन आया और मनचले युवक ने मिलने की बात कही। महिला काफी परेशान थी, मनचले ने महिला से अश्लील बातें करना शुरू कर दीं। मिलने के लिए जिद करने लगा, महिला मनचले से काफी परेशान हो चुकी थी और फिर मनचले युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूरनपुर में आने को कहा, महिला के कहने के बाद युवक अस्पताल पहुंच गया।

अस्पताल के सामने महिला ने युवक पर चलाईं रिकार्ड चप्पल

ग्रामीण महिला ने बिना कुछ कहे युवक पर चप्पलों की बरसात कर दी, महिला का यह रूप देखकर युवक को गली मिलना मुश्किल हो गया और दुम दबाकर भाग निकला। लोग कुछ समझ पाते कि युवक पर चढ़ा आशिकी का भूत उतर गया। इसके बाद महिला ने थाना पूरनपुर में शिकायती पत्र देकर मोबाइल नंबर के आधार पर कार्रवाई करने की मांग की है।

इंसेट बयान- आशुतोष रघुवंशी प्रभारी निरीक्षक

एक महिला ने तहरीर दी । पूरे प्रकरण की जांच कराई जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले