औरैया । शासन की पात्र गृहस्थी मुफ्त राशन योजना का लाभ अधिकांश आयकर रिटर्न भरने व लग्जरी कारों एसी वाले उठाते सरेआम नजर आ रहे हैं। अधिकारियों की उदासीनता से जहां पात्र गृहस्थी मुफ्त राशन योजना को पलीता लग रहा है वहीं शासन की मंशा पर भी पानी फिर रहा है। भले ही शासन गरीबों के लिए पात्र गृहस्थी मुफ्त राशन योजना चलाई जा रही है लेकिन औरैया जिले के संबंधित अधिकारियों की उदासीनता के चलते इस योजना का लाभ अधिकांश लाखों रुपए के पक्के मकानों दूकानों लग्जरी कारों एसी वालों के साथ आयकर रिटर्न भरने वाले धन्नासेठ भी सरेआम उठाते नजर आ रहे हैं। राशन कार्ड सूची में तमाम ऐसे भी नाम दर्ज भी देखे जा रहे हैं जो आयकर रिटर्न में तो भरते हैं लेकिन मुफ्त का राशन लेने में भी नहीं चूक रहे।
आयकर रिटर्न भरने व लग्जरी कारों एसी वाले उठा रहे योजना का लाभ
सरकारी राशन की दुकानों पर लग्जरी कारों से लोग आकर लोग मुफ्त का राशन समेट कर ले जा रहे हैं वहीं यह राशन वह सीधे दुकानों पर बेंचते भी देखे जाते हैं। पात्र गृहस्थी मुफ्त राशन योजना का लाभ अधिकांश अपात्रों द्वारा उठाए जाने की शिकायतें किए जाने के बावजूद शासन व प्रशासन द्वारा आज तक न तो अपात्रों के विरुद्ध और न ही इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध ही कोई कार्रवाई की गई है जिससे धन्नासेठ अपात्र बेखौफ होकर योजना का लाभ उठाने में मशगूल है। हालांकि लगभग सात आठ माह पूर्व तत्कालीन जिलाधिकारी पीसी श्रीवास्तव द्वारा अपात्रों से अपने राशन कार्ड स्वयं जमा करने के निर्देश दिए गए थे।
किंतु इसके बावजूद तत्कालीन जिलाधिकारी के निर्देशों को नजरअंदाज करते हुए अपात्र लोग बेखौफ होकर मुफ्त राशन योजना का लाभ सरेआम उठाने से नहीं चूक रहे हैं। जिले के जागरूक लोगों द्वारा इसके लिए जिले के संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है वही पात्र गृहस्थी मुफ्त राशन योजना को जहां पलीता लग रहा है वहीं शासन की मंशा पर भी पानी फिर रहा है। भाकियू जिलाध्यक्ष विपिन राजपूत डॉ धीरेंद्र सिंह राजपाल भदौरिया अमरेंद्र राजपूत आदि जिले के जागरूक लोगों ने शासन व जिला प्रशासन को शिकायती पत्र भेजकर मामले की जांच कराने और अपात्र लोगों के साथ इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की भी मांग की है।