औरैया : मूसलाधार बारिश से जलमग्न हुआ कस्बा

औरैया। अजीतमल तहसील क्षेत्र में मंगलवार की रात से शुरू हुई बारिश से एक ओर मौसम खुशनुमा हो गया। वहीं दूसरी ओर गलियां जलमग्न हो गयी हैं। जिसके चलते लोगों को दिक्कत झेलनी पड़ रही है। वहीं बस्ती के कई मकानों में अंदर पानी भर गया। मंगलवार की रात हुई तेज बारिश की वजह से कोतवाली और सीएचसी परिसर जल मग्न हो गया। इसी के चलते नगर पंचायत के जल निकासी करने वाले दावों की पोल खुल गई।जलभराव के चलते सबसे ज्यादा दिक्कत दुकानदारों को हुई। उनकी दुकानों में पानी घुस गया। वहीं बस्ती में भी लोग घरों में कैद हो गये। मंगलवार की रात से लगातार हो रही बारिश से एक ओर मौसम खुशनुमा हो गया।

सरकारी दफ्तरों में भी भरा गंदा पानी, लोगों में आक्रोश

मगर इसी के साथ जल निकासी का प्रबंध ना होने के चलते जगह-जगह जलभराव लोगों के लिए सिरदर्द बन गया। एक घंटे हुई तेज बारिश के चलते पूरे कस्बे में जगह-जगह पानी भर गया।जल निकासी के लिए कस्बे में नाला निर्माण के लिए जगह-जगह नाले की खुदाई कराई गई थी। मगर यह सब जल निकासी के लिए नाकाफी साबित हुए। पूरे कस्बे में जगह जगह जलभराव हो गया। बाबरपुर कस्बे में मुख्य चैराहे पर जैन की पुलिया के पास नाला उफनाने से नाला सहित बरसात का गंदा पानी दुकानदारों की दुकानों में घुस गया।इसके साथ ही सड़क के किनारे बने नाले भी ओवरफ्लो हो गए। जिसकी वजह से हर तरफ सिर्फ पानी ही पानी नजर आया। अजीतमल कोतवाली परिसर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर, तहसील गेट, रोडवेज स्टैंड परिसर, कोतवाली गेट पूरी तरह से जलमग्न हो गए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें