सीतापुर : अवध शुगर एण्ड एनर्जी लिमिटेड के डिस्टलरी डिवीजन में हुआ फायर फाइटिंग माक ड्रिल का रिहर्सल

आग बुझाने व घायल को तात्कालिक चिकित्सा उपलब्ध कराने का हुआ डेमो

सीतापुर। हरगांव में अवध शुगर एण्ड एनर्जी लिमिटेड डिस्टलरी डिवीजन में चीफ फायर आफीसर सुभाष सिंह के निर्देशन में आन साइड इमरजेंसी प्लान के तहत फायर फाइटिंग माक ड्रिल एवं तात्कालिक चिकित्सा उपलब्ध कराने का रिहर्सल फायर एवं सेफ्टी इंचार्ज अशोक कुमार दुबे एवं मेडिकल टीम की देख रेख में सम्पन्न किया गया।

डिस्टलरी के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण

जनपद के चीफ फायर आफीसर सुभाष सिंह ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मिल में लगे हुए फायर सिस्टम का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने कहा इस माकड्रिल का मकसद है अचानक लगी आग पर तुरंत काबू पाना, कर्मचारियों को ऐटवन्स किसी फायर घटना पर काम करने के लिए हाईड्रेंट प्वाइंट कहाँ लगे हुए हैं इसकी जानकारी दी गई व उनसे पानी चलाकर एक डेमो करके आग लगाकर रिहर्सल किया गया डिस्टलरी में लगे सभी फायर फाइटिंग प्वाइंट पर काम किया गया तथा सभी को प्रशिक्षित किया गया तथा आग लगने की घटना पर घायल को तुरंत चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने का कार्य किया गया।

चीफ फायर आफीसर सुभाष सिंह के निर्देशन में हुआ माकड्रिल

इस अवसर पर अधिशासी उपाध्यक्ष राकेश त्यागी,प्रबंधक मानव संसाधन देवेन्द्र सिंह,एच एस मैनजर अतुल शुक्ला,डीजीएम प्रोडक्शन पंकज कुमार, डीजीएम इंजीनियरिंग पारिल श्रीवास्तव,विकास शर्मा,आशुतोष त्रिपाठी,ए एस ओ रवींद्र सिंह,प्रभात सिंह, संजय कर्णावत,रामरूप सहित फायर विभाग एवं डिस्टलरी यूनिट के कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें