पीलीभीत : गुरूद्वारा से निशान साहिब उखाड़ने पर मचा हंगामा

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। पूरनपुर धार्मिक स्थल पर निशान साहिब के साथ बेअदबी करने का मामला सामने आया है, इसके बाद सिख संगत ने कोतवाली पहुंचकर कार्रवाई की मांग की है। पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव गैरतपुर जब्ती में गुरुद्वारा साहिब जोकि निकट गैस एजेंसी के पास हैं, आरोप है कि निशांत साहिब लगा हुआ था। 20 जून को रात में गुरविंदर सिंह व गोल्डी पुत्र उपकार सिंह निवासी मोहल्ला गणेशगंज ने मिलकर गुरुद्वारा में लगे निशान साहिाब के साथ बेअदबी कर दी।

सिख संगत के लोगों ने थाने पहुंचकर की कार्रवाई की मांग

निशान साहिब के साथ हुई बेअदबी पर नाराज सिख समुदाय के लोग कोतवाली पहुंच गए और आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की हैं। दोनों आरोपियों पर गुरुद्वारा साहिब की दीवार को कूदकर घटना को अंजाम दिया जाना बताया है। घटना के बाद गुसाऐ सिख संगत के लोगों ने पूरनपुर कोतवाली पहुंच कर शिकायत की है और दोनों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग पर अड़े है। थाना प्रभारी आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि दोनों पक्षों में भूमि का विवाद था। फिलहाल दोनों पक्षों का समझौता हो गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें