पीलीभीत : सफाई कर्मी नहीं आया तो ग्रामीण हुए आगबबूला

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पूरनपुर-पीलीभीत। सफाई कर्मी के ना आने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। विकास खण्ड पूरनपुर की ग्राम पंचायत मंहद खास में सफाई कर्मचारी के नियमित रूप से ना आने के कारण बच्चे अपनी नालियों को साफ करने को मजबूर हैं। कागजों में ग्राम पंचायत महद खास में दो सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति है। जिसमें से एक ओम प्रकाश नाम का सफाई कर्मचारी को डीपीआरओ ने ऑफिस में बुला रखा है, पिछले 5 सालों से लगातार ग्राम पंचायत मंहद खास में एक सफाई कर्मचारी होने के कारण वह भी महीने में चार-पांच दिन आता है। कूड़ा नालियों से निकालकर रोड़ पर ड़ाल लेता हैं।

ग्रामीणों ने जिला अधिकारी को भेजा शिकायती पत्र

सफाई कर्मचारी ने कूड़ा कचरा ठेली से भरकर कभी नहीं फेंका, वहीं कूड़ा पड़े हो जाने के कारण हवा चलने के कारण पुनः नाली में फिर चला जाता है। नालियां चोक भी हो जाती है और पानी रोड पर बहना शुरू हो जाता है। इस चीज की कई बार उच्च अधिकारियों से भी शिकायत की, लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हुई। इसको लेकर ग्राम वासियों में रोष व्याप्त है। जबकि दोनों सफाई कर्मचरियों का मानदेय नियमित रूप से हर महीने निकल रहा है। मामले में जिला अधिकारी को शिकायती पत्र भेज कर सफाई कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। दूसरी ओर सफाई कर्मचारियों के ना आने की वजह से बच्चे नाली साफ करने को मजबूर है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें