सीतापुर । हरगांव थाना क्षेत्र लहरपुर के सीधे साधे ग्रामीणों को वहीं के एक ठग और उसके साथियों ने बैंक में खाता खुलवाकर चंद दिनों में ही उनके खातों पर लाखों रुपये का लेन देन कर लिया।भोले भाले ग्रामीण जब हरगांव स्थित एचडीएफसी बैंक पहुंचे तो तीन खातों में ही लाखों रुपये का लेनदेन देखकर भौंचक्के रह गए अपने साथ अनहोनी देखकर उन्होंने साथियों को बुलाकर बुधवार रात्रि तहरीर देकर ठग व उसके साथियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।
थान क्षेत्र लहरपुर के ग्राम खानपुर सादात निवासी बब्बू पुत्र तोखन,धरमपाल पुत्र मदन, निवासीगण ग्राम खानपुर सादात बुधवार रात्रि अपने नौ अन्य साथियों के साथ थाने पहुंचे और तहरीर देकर बताया कि थाना क्षेत्र व कस्बा लहरपुर के मोहल्ला बारादरी निवासी लाल मोहम्मद पुत्र अहमद अली पन्द्रह बीस दिन पहले अपने साथियों के साथ हम लोगों से मिला और बताया तुम लोग छप्परो मे रहते हो बारिश, बाढ,मे तुम लोगो की कच्ची दीवारे गिर जाती है सरकार से बाढ का पैसा आने वाला है प्रति खाताधारक को पचास हजार रुपए आप सभी को मिलेगा जिनका खाता नही है उन्हे नहीं मिलेगा अतः योजना का लाभ लेने के लिए बैंक में खाता खुलवा देंगे खाता 5500 रुपये से खुलेगा।
चंद दिनों में ही हुआ खातों से अठारह लाख से ऊपर का लेनदेन,अलवर राजस्थान में निकाले गए रुपये
आप लोग 500 रुपये दे देना हम 5000 मिला देंगे पचास हजार रुपये आएगा तो बीस हजार आप लोग ले लेना तीस हजार हम ले लेंगे जिस पर हम सभी ग्यारह लोगो ने अपना फोटो, आधार कार्ड, दे दिया लाल मोहम्मद ने हम लोगो के आधार कार्ड पर पैन कार्ड बनवाया व और एक एक सिम ले लिया फिर एच डी एफ सी बैंक मे खाता खुलवाया जिसके बाद एटी एम, चेक बुक भी ले ली और कहा जब पैसा आ जायेगा तब सभी लोग बीस बीस हजार रूपए ले लेना। सभी ग्यारह लोगो के खाते, हरगांव, लहरपुर, सीतापुर, खैराबाद की शाखाओ मे खुलवाए गये थे,मंगलवार को बब्बू तथा धरमपाल हरगांव एच एफ डी सी बैंक प्रबंधक से आकर अपने खाते की जानकारी ली तो पता चला दोनो लोगो के खाते से साढ़े सात लाख रुपए व साढ़े नौ लाख तथा एक अन्य के खाते से एक लाख 17 हजार रूपये का लेनदेन हो चुका है।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच
जानकारी पाकर खाताधारक आवाक रह गए उन्होंने अपने साथियों को बुलाकर बुधवार रात्रि में ठगों के विरुद्ध तहरीर दे दी है प्रभारी निरीक्षक भानुप्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर लाल मोहम्मद व उसके अज्ञात साथियो के विरुद्ध 420,406,का मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है शीघ्र ही आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।उन्होंने बताया समस्त ट्रांजेक्शन अलवर राजस्थान में यूपीआई के तहत हुआ है।