पीलीभीत : एक साल से गायब दलित किशोरी को खोजने में नाकाम रही पुलिस

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। बिलसंडा में एक साल पहले गायब हुई दलित नाबालिग किशोरी को ईंटगांव चौकी पुलिस अब तक तलाश नहीं कर पाई। माता पिता और परिजन बेटी के न मिलने से गहरे सदमें में हैं। परिवार के लोग अनहोनी की आशंका से परेशान है। बिलसंडा थाना क्षेत्र की ईंटगांव पुलिस चौकी के गांव से बीते साल 6 जून को दलित परिवार की एक नाबालिग बेटी कहीं चली गई थी। भट्टे पर मजदूरी करने वाला पिता बीमार पत्नी के लिये बरेली दवा लेने गया था। रात को घटना हो गई।

पिछले साल 6 जून को हुई थी गायब

परिवार ने बेटी की बरामदगी के लिये अफसरों के सामने दौड़भाग भी की, लेकिन एक साल बीतने के बाद भी बेटी कहां है किस हाल में है अब तक पुलिस खोज नहीं पाई। परिवार वालों के मुताबिक पुलिस ने कुछ संभावित स्थानों पर दबिश भी दी, लेकिन बेटी फिर भी नहीं मिली। बेटी कहां है किस हाल में है ।

परिजन परेशान, अनहोनी की आशंका में दिन कटता न रात

पुलिस आज तक पता नहीं कर सकी है। परिवार के लोग बेटी की तलाश को लेकर लम्बे समय से परेशान है। अब देखना यह है कि एक साल से गायब किशोरी का पुलिस पता लगा पाती है या नहीं? ईंटगांव पुलिस चौकी इंचार्ज सुभाष यादव ने इस संबंध में बताया कि मामला पुराना है, प्रकरण में जानकारी कराई जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें