
बहराइच । मिहिपुरवा-तहसील मोतीपुर अंतर्गत क्षेत्रो मे शनिवार को मानसून की पहली बारिश हुई। इसके बाद मौसम ने करवट लिया और लोगों को गर्मी से राहत मिली है। ग्रामीण करीब एक माह से उमस भरी गर्मी से परेशान थे। शनिवार सुबह से आसमान में हल्के बादल छाए रहे। बावजूद लोगों को विशेष राहत महसूस नहीं हुई। दोपहर में मूसलाधार बारिश हुई। इसके बाद मौसम सुहाना हो गया। बारिश के बाद बच्चों ने घरों से बाहर व घर की छतों पर निकलकर पानी में जमकर आनंद उठाया। वहीं, बरसात के बाद शहर की कई गलियों और सड़कों पर जलभराव दिखा।
किसानों के चेहरों पर छाई खुशी
मानसून की पहली बारिश ने किसानों को राहत दी है। अभी धान की बुआई का समय है। किसानों को इस बार के मानसून से बहुत उम्मीदें हैं। क्योंकि मौसम विशेषज्ञ भी इस बार अच्छी बारिश के संकेत दे चुके हैं। किसानों का मानना है कि इस बारिश से मूंग, धान, पिपरमिंट, मौसमी सब्जियां आदि फसलों को लाभ होगा।
बारिश में बच्चों का रखें ख्याल
बारिश का मौसम जहां खुशगवार पल साथ लेकर आता है, वहीं कई तरह की बीमारियों की सौगात भी इससे जुड़ी होती है। खासकर छोटे बच्चों की देखरेख में चूक उन्हें अस्वस्थ कर सकता है। बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए बारिश में भीगने से बचाना चाहिए। बारिश से ज्यादा देर तक बच्चों के गीले रहने से सर्दी, खांसी, बुखार व निमोनिया चपेट में ले सकता है। इसी तरह बारिश के बाद होने वाली उमस से डायरिया की भी ज्यादा शिकायतें हो जाती हैं। बच्चों के खाने-पीने में भी सावधानी बरतनी है। गंदे पानी व बासी भोजन से परहेज करें।