रेलमंत्री ने सहारनपुर में आम जनता के लिए किया विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण

भास्कर समाचार सेवा

सहारनपुर। केंद्रीय रेल, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सहारनपुर में आम जनता के लिए किया विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण। रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव विभिन्न योजनाओं के उद्धघाटन व प्रबुद्ध जन सम्मेलन कार्यक्रम के लिये शनिवार कों सहारनपुर पहुंचे। उन्होंने जानकारी देतें हुए बताया सहारनपुर और टपरी जैसे आसपास के स्टेशनों को विश्वस्तरीय स्टेशन बनाने के लिए विकास कार्य हेतु 500 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे सहारनपुर से प्रयागराज (इलाहाबाद) के लिए एक नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जल्दी ही शुरू की जाएगी उन्होंने कहा क़ी सहारनपुर से देहरादून (81 किलोमीटर) वाया शाकुंभरी देवी होते हुए एक नई रेल लाइन बनाई जाएगी,जिसकी डीपीआर का कार्य 18 माह की समयावधि के भीतर पूर्ण किया जायेगा । वहीं रेलमंत्री ने रुपये 48.23 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित खलासी लाइन से ढमोला नदी तक स्टॉर्म वाटर सह सीवरेज पाइपलाइन, टी-2 कॉलोनी सहारनपुर में सार्वजनिक पार्क और डीएफसीसी के मेरठ-सहारनपुर सेक्शन पर रोड ओवर ब्रिज का लोकार्पण किया॥ रेल मंत्री ने डीएफसीसीआईएल मेरठ-सहारनपुर मार्ग के सहारनपुर टपरी के बीच स्थित गेट नंबर 84 ए / सी पर 757 मीटर लंबे फ्लाईओवर का भी उद्घाटन किया।

इस आरओबी के चालू होने से टपरी, नागल, देवबंद, मुजफ्फरनगर, मेरठ और दिल्ली से सड़क मार्ग द्वारा आने-जाने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी। वहीं उन्होंने कहा क़ी मेरठ-सहारनपुर सेक्शन के डीएफसीसीआईएल मार्ग पर 2-लेन के 757 मी. लंबा फ्ला 2/6 देवबंद- सहारनपुर, एसएच-59 पर भीड़भाड़ को कम करने की दिशा में सड़क यातायात के महत्वपूर्ण लिंक के रूप में काम करेगा और पेपर मिल रोड पर अत्यधिक उपयोग किए जाने वाले लेवल क्रॉसिंग नं. 84एसी को बंद करने में सक्षम होगा। इससे लेवल क्रॉसिंग को समाप्त करने की बाधा भी दूर हो जाएगी और मेरठ- सहारापुर सेक्शन में डीएफसीसीआईएल को निर्धारित लक्ष्य अवधि के अंदर मेरठ-सहारनपुर स्ट्रेच को चालू करने में सुविधा होगी। फ्लाईओवर को आईआर, डीएफसी और उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने 25:25:50 की साझा लागत से रुपये 42.5 करोड़ के निवेश से बनाया है।फ्लाईओवर के निर्माण में आरडीएसओ मानक के वेल्डेड बो-स्ट्रिंग टाइप स्टील गर्डर के 600 मी. लंबे सिंगल स्पैन का इस्तेमाल किया गया है और यह 397एमटी स्टील प्लेटों से बना है जो की अनूठा है। इसके अलावा, फाउंडेशन, पियर्स और डेक में लगभग 1567 घन मी. रेनफोरुड रीइफास्ट सीमेंट कंक्रीट का उपयोग किया गया है। इस फ्लाईओवर को 24 महीने के रिकॉर्ड समय में बनाया गया है।
उपरोक्त के अलावा रेल मंत्री को कुल 248.36 करोड़ रुपये की लागत से सहारनपुर में चल रहे प्रगतिशील विकास कार्यों की प्रगति के बारे में भी रेलवे अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई। 2.3 करोड़ रुपये की लागत से शारदानगर, सहारनपुर में 5 रेलवे ट्रैकों पर 1.8×3 मी. आरसीसी बॉक्स बिछाकर स्टॉर्म वाटर सह सीवरेज के लिए पुल जलमार्ग का संवर्धन । बक्से डाले जा चुके हैं और कार्य पूरा होने के चरण में है। 2.0 करोड़ रुपये की लागत से प्लेटफार्म 5 से 4 तक फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) के विस्तार के साथ प्लेटफार्म 4 पर लिफ्ट की स्थापना। फाउंडेशन का काम पूरा हो चुका है और स्टील फेब्रिकेशन का कार्य प्रगति पर है। 5.5 करोड़ रुपये की लागत से पुराने 2.2 मीटर चौड़े लकड़ी के पुल के स्थान पर एक छोर से दूसरे छोर तक 3.6 मीटर चौड़े नये एफओबी का निर्माण। नए एफओबी के लिए निविदा जारी कर दी गई है। इस दौरान पुराने एफओबी की आवश्यक मरम्मत की गई है। 4.82 करोड़ की लागत से नए पीआरएस भवन का निर्माण, नई पार्किंग और दूसरे प्रवेश द्वार की ओर एफओबी के विस्तार के साथ लिफ्ट और एस्केलेटर का प्रावधान | नई पार्किंग का काम मार्च, 2023 में पूरा कर लिया गया है। पीआरएस भवन का काम जून, 2023 में पूरा होगा। एफओबी सामग्री फेब्रिकेशन कार्य प्रगति पर है।आपदा प्रबंधन हेतु 15.73 करोड़ की लागत से सहारनपुर में 140 एमटी ब्रेक डाउन क्रेन सहित नई ए श्रेणी दुर्घटना राहत ट्रेन का प्रावधान। नई पिट लाइन के लिए सिविल कार्य पूरा हो गया है। ट्रेन सेट दिसंबर, 2022 में पहुंच चुका है। क्रेन शीघ्र आने की उम्मीद है। 31 लाख रुपये की लागत से सहारनपुर में वैली गटर, वर्षा जल पाइपों, प्लेटफार्म शेल्टरों पर कवर्ड शीट और कोटा स्टोन से फर्श की मरम्मत। प्लेटफार्म शेल्टर का कार्य पूर्ण । प्लेटफार्म के फर्श के नवीनीकरण का कार्य प्रगति पर है।अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 14.84 करोड़ की लागत से सहारनपुर रेलवे स्टेशन का सॉफ्ट अपग्रेडेशन डिजाइन कार्य पूरा हो गया।जिसका कार्य जून, 2023 के अंत तक शुरू होने की संभावना है। 3.37 करोड़ रुपये की लागत से खानआलमपुरा यार्ड में नये फ्रेट टर्मिनल का विकास। 49.25 करोड़ रुपये की लागत से सहारनपुर-अम्बाला में सरसावा के समीप समपार नं. 93 – सी के स्थान पर आरओबी का निर्माण कार्य प्रगति पर है। 10.7.12 करोड़ रुपये की लागत से सहारनपुर में भाऊपुर के समीप समपार नं. 88-सी के स्थान पर आरयूबी का निर्माण कार्य जनवरी 2023 में पूरा किया गया ।11 30.95 करोड़ रुपये की लागत से सहारनपुर के समीप पिलखनी में समपार नं. 90ए के स्थान पर आरओबी का निर्माण कार्य अप्रैल 2023 में हो चुका है कुल 105.38 करोड़ रुपये की लागत से सहारनपुर में समपार नं. 84 ए / सी के स्थान पर 2 आरओबी का निर्माण। वर्तमान में अप्रैल 2023 में पहले चरण का कार्य पूर्ण हो चुका है और दूसरे चरण का कार्य प्रगति पर है। सहारनपुर से प्रयागराज (इलाहाबाद) के लिए नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शीघ्र शुरू किया जायेगा । सहारनपुर और टपरी जैसे आसपास के स्टेशनों को विश्वस्तरीय स्टेशन बनाने के लिए विकास कार्य हेतु 500 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे । इस अवसर पर राज्यमंत्री (लोक निर्माण विभाग), बृजेश सिंह ,मंत्री जसवंत सैनी, नगर विधायक राजीव गुम्बर रामपुर मनिहारन विधायक देवेन्द्र निम तथा क्षेत्र के अन्य संबंधित गणमान्य व्यक्तियों सहित उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी, मंडल रेल प्रबंधक नई दिल्ली डिंपी गर्ग, मंडल रेल प्रबंधक अंबाला मंजीत सिहं भाटिया तथा उत्तर रेलवे मुख्यालय, अंबाला और दिल्ली मंडल के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें