पीलीभीत : कानूनगो और अधिवक्ता के बीच हुई मारपीट में मुकदमा दर्ज

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। पूरनपुर में कानूनगो और अधिवक्ता के बीच हुई मारपीट के मामले में दोनों पक्षों की तरफ से पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूरनपुर तहसील परिसर में 22 जून को कानूनगो कार्यालय कक्ष में कानूनगो और अधिवक्ताओं के बीच हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।

पुलिस ने दोनों तहरीर पर की कार्रवाई

मारपीट के बाद अधिवक्ताओं ने कोतवाली का घेराव भी किया गया था। वहीं कानूनगो बली अहमद की तरफ से दिए गए शिकायती पत्र पर पुलिस ने अधिवक्ता रजनीश पांडे व सिद्धार्थ शंखधार, नरेश शंखधार व अन्य चार के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। दूसरी ओर अधिवक्ता रजनीश पांडे की ओर से दिए गए शिकायती पत्र पर पुलिस ने राजस्व निरीक्षक बली अहमद व अन्य चार के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। साथ ही मामले में विवेचना प्रचलित कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट