बहराइच : मानसून की पहली बरसात में ही तालाब बनी सड़कें

बहराइच। नानपारा तहसील मानसून की पहली बरसात ने जिले में दस्तक दे दी है। लेकिन मानसून की इस पहली बरसात में ही कस्बा बाबागंज की सड़कें तालाब बन चुकी हैं। वहीं इस बारिश से कस्बे मे सफाई व्यवस्था की पोल भी खुल चुकी है। थोड़ी सी बरसात मे ही बाबागंज चरदा सड़क मार्ग चौराहे पर तालाब का रूप ले चुकी है। वहीं सड़क किनारे लगे कूड़े व कचरे के ढेर सफाई व्यवस्था की पोल खोल रहे हैं। वैसे तो पूरे कस्बा बाबागंज में जल निकासी एवं सफाई की व्यवस्था पूरी तरह बदहाल है, लेकिन बाबागंज चौराहे पर स्थिति और भी विकट है।

जल निकासी की व्यवस्था न होने से सड़कों पर भरा पानी

बाबागंज चरदा रोड पर दोनों तरफ नाली न होने के कारण बारिश का सारा पानी सड़कों पर ही भरा रहता है। जिससे मानसून की पहली बरसात में ही बाबागंज चौराहे पर साथ पूरी तरह तालाब का रूप ले चुकी है। वाहनों की बात तो दूर लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। लोगों को घुटनों तक पानी में होकर सड़क से गुजरना पड़ रहा है। कस्बा वासियों के अनुसार कई बार मांग करने के बावजूद बाबागंज चरदा सड़क मार्ग के दोनों तरफ जल निकासी हेतु नाली का निर्माण नहीं कराया गया जिससे जलभराव की स्थित बार-बार उत्पन्न हो रही है। वहीं कस्बे में नियमित सफाई कर्मी न होने के कारण सड़क पर पड़े कूड़े व कचरे के ढेर विभिन्न संक्रामक बीमारियों को न्योता दे रहे हैं।

नाली निर्माण व सफाई कर्मी की व्यवस्था न हुई तो होगा बड़ा आंदोलन

समाज सेवी संगठन आदर्श समाज सेवा समिति संगठन मंत्री बद्री सिंह ने बताया कि बाबागंज चरदा सड़क मार्ग पर चौराहे से रेलवे क्रासिंग तक दोनों तरफ नाली निर्माण व कस्बे में नियमित सफाई कर्मी की मांग बराबर की जा रही है, यदि शीघ्र ही मांगे ना पूरी हुई तो समिति द्वारा बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले