घाटमपुर, कानपुर। पतारा के जहांगीराबाद चीनी मील मोड़ के पास तीन डंपरो की आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद तीनों मे आग लग गई। जिसमें क्लीनर की जलकर मौत हो गई। वही आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौक़े पर पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुँचाया जहां से सभी को गंभीर हालत मे कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान दो युवक की मौत हो गई। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया है। यहां हाइवे पर दस किलोमीटर जाम लग गया।
घाटमपुर थाना क्षेत्र के कानपुर-सागर हाइवे पर स्थित चीनी मील मोड़ के पास तीन डंपरो मे आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद तीनों मे आग लग गई। जिसमें क्लीनर की जिंदा जलकर मौत हो गई। हादसे मे उन्नाव निवासी 30 वर्षीय मुलायम पुत्र राकेश, चचेरा भाई 30 वर्षीय दीपेश, मैथा निवासी 35 वर्षीय प्रदीप पुत्र ज्ञान सिंह, उन्नाव के भैया खेड़ा निवासी 40 वर्षीय सुशील कुमार पुत्र गया प्रसाद, हरसिंहपुर गांव निवासी 30 वर्षीय सचिन पुत्र स्व जगदेवन, भंगापुर गांव निवासी गुड्डू पुत्र बलवीर यादव गभीर रूप से घायल हो गए।
रहागीरो ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौक़े पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस की मदद से पतारा व घाटमपुर सीएचसी पहुँचाया है। जहां से सभी को प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत मे कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान सचिन और दीपेश ने दम तोड़ दिया। मामले मे घाटमपुर एसीपी दिनेश शुक्ला ने बताया की दोनों के शवो का पोस्टमार्टम कराया जायेगा। परिजनों को घटना की सूचना दी है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
-दस किलोमीटर लम्बा लगा जाम, हाइवे पर रूट डायवर्ट
हादसे के बाद कानपुर- सागर हाइवे पर लगभग दस किलोमीटर लम्बा जाम लग गया। कानपुर की ओर धरमपुर बम्बा से लेकर घाटमपुर नगर तक जाम लग गया। मौक़े पर पहुंची पुलिस ने तीन घंटे मे हाइवे से जाम खुलवाया है। मामले मे घाटमपुर एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया की हाइवे पर रामईपुर से रूट डायवर्ट किया गया है। कानपुर की ओर से आने वाले वाहनों को साढ़ की ओर भेजा जा रहा है। वही घाटमपुर चौराहे से कानपुर की ओर आने वाले वाहनों को परास की ओर भेजा जा रहा है।
-प्रत्यक्षदर्शी बोले बचाव बचाव चिल्ला रहा था क्लीनर
[फ़ाइल फ़ोटो]
पतारा क्षेत्र के चीनी मील मोड़ के पास तीन डंपर आपस मे टकरा गए। टक्कर इतनी तेज थी की शर्ट सर्किट से तीनों मे आग लग गई। यहां से निकल रहे लोग पास पहुंचे तो क्लीनर जिन्दा जल रहा था, और बचाव बचाव की आवाज लगा रहा था। मौक़े पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई तब तक क्लीनर की जलकर मौत हो गई। हादसे मे तीनों वाहनों के चालक क्लीनर समेत आधा दर्जन घायल हो गए।
[फ़ाइल फ़ोटो]
घाटमपुर थाना क्षेत्र के जहांगीराबाद गांव निवासी मो आरिफ उर्फ़ छोट्टन, अनिल कुमार पुत्र राधेश्याम, मिथुन पुत्र विजय सोनकर ने बताया की रविवार सुबह वह कानपुर जा रहे थे, तभी चीनी मील मोड़ के पास पहुंचते ही दो डंपरो की आमने सामने भिड़ंत हो गई। इस दौरान ओवरटेक कर रहा डंपर भी डंपर मे जा घुसा टक्कर इतनी तेज थी की हम लोग वही के वही खड़े हो गए। तेज धमाके के साथ तीनों डंपर जल उठे। हम लोग मौक़े पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड पुलिस को सूचना दी। प्रत्यक्षदर्शीयो ने बताया की उनके सामने क्लीनर जल रहा था। वह बचाव बचाव की आवाज लगा रहा था, हम लोगों ने रोड के किनारे से मिट्टी उठाकर डंपर पर फेकना शुरु किया पर मिट्टी से आग मे कोई फर्क नहीं पड़ा लगभग दस मिनट पर आवाज आनी बंद हो गई। मौक़े पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।
[फ़ाइल फ़ोटो]
हादसे मे आधा दर्जन लोग घायल हो गए जिनमें से तीन को पतारा सीएचसी और दो को घाटमपुर सीएचसी से गंभीर हालत मे कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। वही खबर लिखें जाने तक जलकर मरने वाले क्लीनर की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मामले मे घाटमपुर एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया की शिनाख्त कराने का प्रयास जारी है। हाइवे पर रूट डायवर्ट कर जाम खुलवाया गया है।