सरफराज का इसलिए समर्थन कर रहे गावस्कर, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

मुम्बई (ईएमएस)। वेस्टइंडीज दौरे के लिए मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान का नाम न देख क्रिकेट प्रशंसकों को हैरानी हुई है। इसका कारण है कि सरफराज ने घरेलू क्रिकेट में लगातार काफी अच्छे रन बनाये हैं। इसी कारण लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने भी कई बार कहा है कि सरफराज को टीम में जगह मिलनी चाहिये। गावस्कर इस बल्लेबाज का यूं ही समर्थन नहीं कर रहे बल्कि इसके पीछे इस बल्लेबाज का प्रभावशाली रिकार्ड है। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज भारतीय घरेलू सर्किट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में से एक है। सरफराज ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट के 37 मैचों में 79.65 की औसत से 13 शतक और 9 अर्धशतक के साथ 3505 रन बनाए हैं। उन्होंने नाबाद 301 रन का सर्वोच्च स्कोर वानखेड़े स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी 2020 के एक मैच में मुंबई के खिलाफ बनाया था। उस समय वह यूपी टीम से खेल रहे थे।

घरेलू सर्किट में हर गेंदबाज के लिए वह बुरा सपना साबित हुए हैं। चौके-छक्के का इस बल्लेबाज ने कई शतक भी लगाये हैं। गावस्कर ने कहा, सरफराज पिछले तीन सीजन में 100 की औसत से रन बना रहे हैं। समझ नहीं आ रहा है कि टीम में जगह पाने जाने के लिए उसे और क्या करना होगा? वह भले ही अंतिम इलेवन में नहीं हो, लेकिन आप उसे टीम में चुनें। उसे बताएं कि उसके प्रदर्शन को पहचाना जा रहा है। अन्यथा, वह रणजी ट्रॉफी खेलना बंद कर दें। कह दें इसका कोई फायदा नहीं है, आप सिर्फ आईपीएल खेलते हैं और सोचते हैं कि आप लाल गेंद के खेल के लिए भी काफी अच्छे हैं। रणजी ट्रॉफी में प्रदर्शन करने के अलावा सरफराज ने भारत-ए के लिए भी अहम भूमिका निभाई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें