फतेहपुर : प्रधान ने लेखपाल की मिलीभगत से तालाब पर किया कब्जा !

दैनिक भास्कर ब्यूरो

बकेवर/फतेहपुर । बिंदकी तहसील के भैसौली ग्राम पंचायत में दबंग भूमाफियाओं द्वारा सरकारी तालाब व ग्राम ज़माज की जमीनों में लेखपाल की मिलीभगत से अवैध कब्जों का सिलसिला जारी है ! जहां के युवक शकील अहमद खान ने डीएम श्रुति को दिए गए लिखित शिकायती पत्र में ग्राम प्रधान अरशद खान के ऊपर ग्राम समाज व तालाबी नम्बरो की सुरक्षित जमीनों का समतलीकरण करवा उनका विक्रय करने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता ने मामले पर क्षेत्रीय लेखपाल की भूमिका को भी सन्दिग्ध बताया है।

दबंग ग्राम प्रधान की युवक ने की जिलाधिकारी से शिकायत

जिन्होंने डीएम श्रुति से आरोपी ग्राम प्रधान व लेखपाल के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की थी। दबंग ग्राम प्रधान शिकायत करने पर लोगो को जानमाल की धमकी देता है। शिकायतकर्ता का कहना है कि ग्राम समाज की जमीनों में कागजों में हेरा फेरी कर प्लाटिंग की जा रही है ! ग्राम समाज की जमीनों का चौकीदार लेखपाल को कहा जाता है लेकिन जब चौकीदार की ही भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं तब जनता विश्वास किसका करे। युवक ने मामले की निष्पक्ष न्याय की गुहार मुख्यमंत्री पोर्टल में भी लगाई है। इस बाबत तहसीलदार बिंदकी ने कहा कि मामले की जांच नायब तहसीलदार व कानूनगो से कराई जायेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें