बरेली। चंडीगढ़ से ट्रेन से कानपुर जा रहे आईटीबीपी के जवान का शव रेलवे ट्रैक पर मिला। पुलिस ने ट्रेन से कटकर मौत हो जाने की आशंका जताते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा क्षेत्र स्थित पालमपुर सुल्हा निवासी चुन्नी लाल (59) पुत्र ख्याली राम आईटीबीपी में एसआई थे। 1997 बैच के चुन्नी लाल कानपुर बटालियन में तैनात थे। वह चंडीगढ़ से ट्रेन में सवार होकर कानपुर जाने के लिए निकले थे। फतेहगंज पूर्वी स्थित रेलवे ट्रैक पर जवान का शव पड़ा मिला।
जानकारी पर पहुंची आरपीएफ ने जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जेब से मिली आईडी से शव की शिनाख्त हो सकी। पुलिस ने मृतक के परिजनों को ट्रेन से कटकर मौत हो जाने की सूचना दी। परिजन बरेली के लिए रवाना हो गए। पोस्टमार्टम हाउस पर मृतक के परिजनों ने बताया कि चुन्नी लाल की पत्नी का नाम ममता देवी है। उनके दो बच्चे है। वहीं आईटीबीपी के कई जवान पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद थे।