
घोषी ब्रदर्स की बसों को अभी भी नहीं ढूढ पाई पुलिस
दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । लव जिहाद के बाद हिंदू युवती की नृसंश हत्या के मामले में वीएचपी के हंगामे के बाद पुलिस हरकत में आई है। पुलिस ने अभियुक्त के पिता और भाई को भी इस मामले में नामजद करते हुए उनकी गिरफ्तारी के लिए सीओ की अगुवाई में चार टीमों का गठन किया है साथ ही पुलिस ने सभी अभियुक्तों के खिलाफ एनएसए के तहत कार्यवाई किए जाने की बात कही है। पुलिस ने इस मामले में घोषी ट्रैवल एजेंसी की जांच के लिए एआरटीओ को पत्राचार किया है और आरोपी के घर के पास मिली तीन डीसीएम, तीन कार व दो बाइक को कब्जे में लेकर सीजकर आगे की कार्यवाई में जुट गई है। पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी सोनू उर्फ सिकंदर को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित हुई चार टीमे
बता दें कि बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के फरीदपुर में हिन्दू युवती की रेप के बाद जघन्य हत्या के मामले में भारी विरोध के बाद सदर कोतवाली क्षेत्र के ज्वालागंज के रहने रेप के आरोपी सोनू उर्फ सद्दाम के घर पर जिला प्रशासन ने बुलडोजर की कार्यवाई की थी। बुलडोजर की अधूरी कार्यवाई व अन्य आरोपियों को छोड़ने से आक्रोशित मृतका के परिवारीजनो ने वीएचपी के साथ मिलकर कलेक्ट्रेट परिसर में जमकर प्रदर्शन किया था। इस मामले में घटना में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्यवाई की मांग की गई थी जिसके बाद जिला प्रशासन ने अन्य आरोपियों के खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्यवाई करने का आश्वासन दिया था जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में अभियुक्त के पिता इस्लाम घोषी और अभियुक्त के भाई छोटू उर्फ अलाउद्दीन को भी नामजद करते हुए उनकी गिरफ्तारी के लिए सीओ की अगुवाई में चार टीमों का गठन किया है।
आरोपियों की मर्सिटीज व बीएमडब्ल्यू सहित आठ वाहनों को पकड़ा
पुलिस ने सभी अभियुक्तों के खिलाफ एनएसए के तहत कार्यवाई किए जाने की बात कही है। पुलिस ने इस मामले में घोषी ट्रैवल एजेंसी की जांच के लिए एआरटीओ को पत्राचार किया है वहीं आरोपी के घर के पास मिली तीन डीसीएम, तीन लक्जरी कार व दो बाइक कब्जे में लेकर सीज कर दिया है। आपको बता दें कि जिले के राधा नगर थाना क्षेत्र के उमरी गांव का रहने वाला एक हिंदू परिवार सूरत में रहता है। वह 22 जून को शादी में शामिल होने के लिए गांव आया हुआ था साथ में उसकी 17 वर्षीय बेटी भी आई थी।
बिंदकी कोतवाली इलाके के अक्सा मैरिज हाल से रात करीब 11 बजे बेटी लापता हो गई थी परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई पता नही चल पाया जिसके बाद पिता ने बेटी की लापता होने की सूचना देर रात ही कोतवाली में दे दी थी लेकिन पुलिस ने इसे नजरंदाज कर दिया। 23 जून की सुबह लहूलुहान हालत में पास के निर्माणाधीन मकान में नाबालिग युवती मरणासन्न अवस्था में पड़ी मिली। जिसे उपचार के लिए कानपुर के हैलेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। सोमवार को उपचार के दौरान लड़की की मौत हो गई। नाबालिग लड़की की मौत के बाद सोमवार की देर रात जब परिजन बेटी के शव को लेकर गांव पहुंचे तो लोग गम और गुस्से में थे। हिंदूवादी संगठनों ने भी इस घटना के विरोध में पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आरोपी और घटना में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाई किए जाने की मांग की थी।
संपत्ति बचाने के लिए बसों से हट गया घोषी ब्रदर्स
वीएचपी, बजरंग दल व हिन्दू संगठनों के भारी विरोध के बाद पुलिस ने कार्रवाई की लिस्ट जारी की है। पुलिस के अनुसार अब तक घोषी ब्रदर्स नाम से चल रहे ट्रैवल्स के आठ वाहन थाने में खड़े कराये गए हैं। बताते हैं बीते दस वर्षों में आरोपियों ने ये संपत्ति अवैध तरीके से अर्जित की है। भारी विरोध के बाद पुलिस ने आठ वाहनों को पकड़ने का दावा किया है इधर बताते हैं कि घोषी ट्रैवल्स की कई बसों से उनका नाम हटा दिया गया है ताकि बसों को पकड़ने और सम्पत्ति को कुर्की होने से बचाया जा सके।