नई दिल्ली (ईएमएस)। भारत के साथ ही हुंडई वेन्यू 7-सीटर कार विदेशों में भी खूब पंसद की जा रही है। कंपनी ने नई वेन्यू में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम का अपडेट दिया है जिससे कार की सेफ्टी बढ़ गई है। हुंडई अपनी कारों में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम तकनीक को हुंडई स्मार्टसेंस टेक्नोलॉजी के नाम से पेश करती है। यह तकनीक हुंडई की कारों में कुछ खास सेफ्टी फीचर्स ऑफर करता है, जिसमें पेडेस्ट्रियन वार्निंग, फ्रंट कोलिजन वार्निंग, लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर असिस्ट, फॉरवर्ड एक्टिव ब्रेक असिस्ट, इंटेलिजेंट हाई एंड लो बीम असिस्टेंस, ड्राइवर फटीग वार्निंग सिस्टम जैसे कई फीचर्स शामिल हैं। कुल मिलाकर हुंडई वेन्यू का नया मॉडल अब पहले से ज्यादा सेफ हो गया है।
हालांकि, एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम फीचर का अपडेट केवल ताइवान के बाजार के लिए है, भारत में बिकने वाले मॉडलों में इस फीचर का अपडेट नहीं दिया जा रहा है।ताइवान में लॉन्च हुई नई हुंडई वेन्यू को दो नए एक्सटीरियर रंगों में लाया गया है, जिसमें ऑक्सफोर्ड ग्रे और लंदन रेड शामिल हैं। इसके अलावा अब यह कार 6 ड्राइविंग मोड- नार्मल, ईको, स्पोर्ट, स्नो, मड और सैंड के साथ आ रही है। कंपनी इस एसयूवी में 17-इंच के अलॉय व्हील्स दे रही है, वहीं इसमें मिलने वाले टायर वेन्यू के इंडियन मॉडल से अधिक चौड़े हैं।इसके अलावा, कंपनी ने वेन्यू के इंटीरियर को भी पूरी तरह अपडेट कर दिया है। कार के अंदर रिफ्रेश अपहोल्स्ट्री मिलती है जिसमें सीट डिजाइन, डैशबोर्ड लेआउट और कंट्रोल नॉब्स के साथ कई चीजों को अपडेट किया गया है।
नई वेन्यू में 8-इंच का फुल डिजिटल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 3.5 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले दिया जा रहा है। वहीं, भारत में हुंडई वेन्यू तीन इंजन ऑप्शन 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन में आती है। भारत में हुंडई वेन्यू की कीमत एंट्री लेवल वेरिएंट के लिए 7.70 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप वेरिएंट एसएक्स(ओ) के लिए 13.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।हुंडई वेन्यू के ताइवानी मॉडल को कंपनी 1.6-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन में पेश करती है। यह इंजन 8-स्पीड आईवीटी गियरबॉक्स के साथ 120 बीएचपी की अधिकतम पॉवर और 154 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।