दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन धारकों के लिए एक शिविर आयोजित होने जा रहा है। जिला समाज कल्याण कार्यालय से आयोजित होने वाले शिविर में पेंशन धारकों को योजना से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराई जाएंगी। जिलेभर के पेंशन धारकों के लिए 1 जुलाई को तहसील मुख्यालय पीलीभीत में जागरूकता कैंप आयोजित होगा। शिविर में वृद्धावस्था पेंशन, पति की मृत्यु के बाद निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांग पेंशन योजना एवं विभाग द्वारा संचालित अनुसूचित जाति वित्त व विकास निगम द्वारा वितरित ऋणों की वसूली को शिविर लगने जा रहा है।
वहीं विपिन वर्मा जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि 1 जुलाई को आयोजित होने वाले शिविर में पेंशन धारक केवाईसी कराने से लेकर विभागीय योजनाओं की जानकारी ले सकता है। इसके लिए शिविर में महिला कल्याण विभाग एवं दिव्यांगजन विभाग कर्मचारी मौजूद रहेंगे।